ठीक करने के साथ बीमारियों से बचाकर भी रखता है जूस, जानें-किस फल और सब्जी का जूस कैसे है फायदेमंद

By: Nupur Rawat Fri, 09 July 2021 3:27:26

ठीक करने के साथ बीमारियों से बचाकर भी रखता है जूस, जानें-किस फल और सब्जी का जूस कैसे है फायदेमंद

जूस इंसान की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। जूस का सेवन करने वाला हर व्यक्ति इस बात से सहमत है और जूस के फायदे के बारे में जानता है। हर कोई अलग- अलग फल सब्जियों के जूस का सेवन करना पसंद करते हैं। बीमारियों को दूर करने के लिए जूस काफी हद तक फायदेमंद साबित होता है। हर कोई जूस का सेवन करता है और ये सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, रोजाना एक ग्लास जूस का सेवन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बीमारियों को ठीक करने से ज्यादा यह बॉडी को बीमारियों से बचाकर रखता है।

juice health benefits,different juices,Health tips,juice health benefits,healthy living

मूली और गन्ने के जूस के फायदे

जॉन्डिस होने पर मूली और गन्ने का जूस रोगी के लिए काफी लाभदायक होता है। जॉन्डिस की स्थिति में मूली का जूस मूली के पत्तो के जूस के साथ लें / गन्ने का जूस पीने से पेशाब साफ होता है और शरीर को शक्ति मिलती है।
मौसंबी का जूस

juice health benefits,different juices,Health tips,juice health benefits,healthy living

मौसंबी का जूस

मौसंबी का जूस भी संतरे के जूस की तरह ही हर जगह आसानी से मिल जाता है और आप इसे घर पर भी निकाल सकते हैं। इसमें मौजदू एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी स्किन को कई तरह से प्रोटेक्ट करते हैं। ये जूस आपको हर दिन पीना चाहिए ये आपको हर तरह के इंफेक्शन से बचाता है। साथ ही इससे आपका खून भी साफ रहता है।

juice health benefits,different juices,Health tips,juice health benefits,healthy living

अनार का जूस

अनार खाने से सेहत अच्छी रहती है और आपके शरीर में खून बढ़ता है। इसके साथ ही ये आपके चेहरे के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है। आपके चेहरे में नई सेल्स बनती है, यानि स्किन से एजिंग गायब होती है और आपकी स्किन जवां दिखने लगती है।

juice health benefits,different juices,Health tips,juice health benefits,healthy living

सेब के जूस के फायदे

जो लोग मदिरा पान करते हैं उन्हें दिन में 3-4 बार सेब का जूस पीने दें। एक कप सेब का जूस एक बार के लिए पर्याप्त होता है इससे मदिरा पान की आदत छूट जाती है। यह बहरापन दूर करने में भी लाभदायक होता है साथ ही अम्लपित्त कम करने और गठिया सफ़ेद बालों का बढ़ना रोकने रक्त विकार पीलिया और ह्र्दय रोगों में भी सेब का जूस लाभदायक है।

juice health benefits,different juices,Health tips,juice health benefits,healthy living

नींबू के जूस फायदे

नींबू का जूस मोटापा कम करता है। यदि पेट में कीड़े हो तो सुबह कुनकुने पानी में एक नींबू का रस मिलाकर खाली पेट पिए कीड़े मरकर मल के साथ बाहर निकल आते हैं। प्राकृतिक चिकित्सा में भी सभी रोगियों सुबह और शाम एक ग्लास नींबू पानी दिया जाता है

juice health benefits,different juices,Health tips,juice health benefits,healthy living

गाजर का जूस

गाजर का जूस आपकी आंखो औऱ स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होता है। इसकी जूस पीने से आपको एक्न,रिकल्स और पिगमेंटेशन से रहात मिलती है, क्योंकि गाजर की जूस आपके स्किन को साफ करता है और आपकी स्किन से इससे निखार आता है।

juice health benefits,different juices,Health tips,juice health benefits,healthy living

चुकंदर का जूस

आयन और पोटेशियन से भरपूर चुकंदर को आप बतौर जूस पीएं, ये आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है इससे कई सारी समस्या हल होती है, इसी वजह से स्किन पर दाने जैसे पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्याएं नहीं होती।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com