मच्छर काटने से होने वाली खुजली और दर्द कर रहा परेशान, इन उपायों से मिलेगा आराम
By: Ankur Tue, 26 July 2022 2:58:38
बरसात के इन दिनों में मच्छरों का आतंक भी बढ़ जाता हैं और वे कई बीमारियां फैलाने का काम करते हैं। डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारी मलेरिया के कारण ही होती हैं। हांलाकि सभी मच्छर बीमारी फैलाने वाले नहीं होते हैं, लेकिन इनके काटने से सूजन, खुजली और दर्द की समस्या तो होती ही हैं। बच्चों को मच्छर से बचाने के लिए लोग मच्छरदानी और मच्छर भगाने वाली क्रीम या अन्य चीजों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी मच्छरों के आतंक से पूरी तरह बचा नहीं पाते हैं। देखने को मिलता हैं कि बच्चों को मच्छर के काटने से स्किन पर लाल चकते और खुजली होने लगती है। इससे राहत पाने के लिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...
नींबू
मच्छर काटने पर नींबू का इस्तेमाल काफी उपयोगी है। नींबू का रस इन्फेक्शन को रोकने में भी सहायता करता है। नींबू को काट कर उसे मच्छर काटने वाली जगह पर लगाने से राहत मिलती है।
बर्फ
बर्फ का ठंडापन सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। मच्छर के काटने से कई बार स्किन पर जलन होने लगती है लेकिन बर्फ लगाने पर स्किन सुन्न हो जाती है और थोड़ी देर के लिए जलन कम हो जाती है। बर्फ को सीधे न लगाना चाहें तो आप बर्फ को कपड़े में लपेट कर प्रभावित स्किन पर लगा सकते हैं। हालांकि बर्फ को बहुत देर तक स्किन पर ना रखें।
सेब का सिरका
जब आप अपने बच्चे को नहलाने के लिए ले जाएं तो उसके नहाने के पानी को गुनगुना रखें और उसमें दो से तीन कप सेब का सिरका डालें। यह उपचार आपके बच्चे के शरीर पर मच्छरों के काटने के असर को प्रभावी ढंग से खत्म कर देता है।
एलोवेरा
एलोवेरा आपकी त्वचा के लिए चमत्कारी ढंग से काम करता है। यह मच्छर के काटने से होने वाली खुजली को दूर करने में भी मदद कर सकता है। एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मच्छरों के काटने पर एक औषधि के रूप में काम करता है। इसके लिए आप कुछ ताजा एलोवेरा जेल निकाल सकते हैं और इसे प्रभावित स्किन पर लगा सकते हैं।
प्याज
यह हर भारतीय रसोई में आसानी से मौजूद होता है। इसका इस्तेमाल कई खाद्य पदार्थों में किया जाता है। आप मच्छर के काटने पर भी प्याज का उपयोग कर सकते हैं। जिस जगह पर मच्छर के काटने से सूजन या लालिमा आ गई है आप उस जगह ताजा प्याज का एक टुकड़ा लगा सकते हैं। थोड़ी देर बार इसे पानी से धो लें। इससे सूजन काफी हद तक ठीक हो जाएगी।
दलिया
इसे नाश्ते में खाया जाता है। दलिया अपने एंटी-इचिंग (खुजली-प्रतिरोधी) गुणों के लिए जाना जाता है, इसलिए पिसे हुए ओटमील का और जरा से पानी का पेस्ट बनायें। इसे बाइट वाले एरिया पर लगा लें, इस पेस्ट को सूखने दें, फिर इसे धो लें।