मिनटों में दूर होगा सिर दर्द, आजमाएं ये असरदार घरेलू उपाय

By: Ankur Wed, 14 June 2023 3:10:37

मिनटों में दूर होगा सिर दर्द, आजमाएं ये असरदार घरेलू उपाय

सिर दर्द सबसे सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं में से एक हैं जो ज्यादातर लोगों को प्रभावित करती हैं। खासतौर से गर्मियों के इन दिनों में तो सिर दर्द बेहद आम समस्या हैं। लेकिन कई बार ये इतना तेज होता है कि बर्दाश्त कर पाना मुश्किल हो जाता है। यूं तो बाजार में कई तरह की दवाइयां मौजूद हैं जो सिर दर्द में राहत के लिए ली जाती हैं लेकिन हर बार दवाई लेना भी सही नहीं है। शरीर में बहुत अधिक बाहरी लवण का जाना दूसरी बीमारियों का कारण बन सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपायों की जानकारी लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपका सिर दर्द मिनटों में दूर हो जाएगा। ये उपाय इतने आसान हैं कि आप इन्हें घर के बाहर वर्कप्लेस पर काम करते-करते भी आजमा सकते हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

home remedies for headache,natural remedies for headache,headache relief at home,remedies to cure headache,headache remedies,headache home treatments,natural headache remedies,headache relief remedies,home remedies for migraines,headache remedies that work,quick headache relief at home,headache remedies without medication,headache remedies for instant relief,home remedies for tension headaches,headache relief tips

गर्म पानी में नींबू का रस

आप फटाफट से तैयार होने वाला यह नुस्खा आजमा सकते हैं। इसमें आपको सिर्फ यह करना है कि 1 गिलास में गर्म पानी लीजिए और उसमें नींबू का रस डालकर पी लें। फिर देखिएगा आपको सिर दर्द से कितनी जल्दी राहत मिलती है। कई बार पेट में गैस बनने से भी सिर दर्द होने लगता है। उस स्थिति में भी यह घरेलू उपाय बेहद ही कारगर माना गया है।

home remedies for headache,natural remedies for headache,headache relief at home,remedies to cure headache,headache remedies,headache home treatments,natural headache remedies,headache relief remedies,home remedies for migraines,headache remedies that work,quick headache relief at home,headache remedies without medication,headache remedies for instant relief,home remedies for tension headaches,headache relief tips

तुलसी

तुलसी मांसपेशियों को आराम देने की तरह काम करती है। थकी हुई मांसपेशियों के कारण होने वाले सिर के दर्द का इलाज करने में तुलसी बेहद लाभदायक होती है। इसके साथ ही इसमें आराम देने और एनाल्जेसिक के प्रभाव भी मौजूद होते हैं। एक कप पानी में सबसे पहले तीन या चार तुलसी की पत्तियों को कुछ मिनट तक उबालने के लिए रख दें। आप इसमें कुछ मात्रा में शहद भी मिलाकर चाय को पी सकते हैं। इसके अलावा कुछ तुलसी की पत्तियों को चबाएं या तुलसी के तेल को किसी आवश्यक तेल के साथ मिलाकर माथे पर मसाज करें।

home remedies for headache,natural remedies for headache,headache relief at home,remedies to cure headache,headache remedies,headache home treatments,natural headache remedies,headache relief remedies,home remedies for migraines,headache remedies that work,quick headache relief at home,headache remedies without medication,headache remedies for instant relief,home remedies for tension headaches,headache relief tips

पुदीने का रस

सिर दर्द है तो पुदीना का रस बहुत ही फायदा पहुंचाता है। पुदीना, मेंथोन और मेंथाल के मुख्य एलिमेंट्स आपको सिर दर्द से तत्काल राहत दिलाते हैं। कुछ पुदीने की पत्तियां लें और उसका रस अपने मंदिरों और माथे पर लगाएं। इससे कुछ ही मिनटों में सिरदर्द दूर हो जाएगा। सिर दर्द के इलाज के लिए पुदीने की चाय से सेक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

home remedies for headache,natural remedies for headache,headache relief at home,remedies to cure headache,headache remedies,headache home treatments,natural headache remedies,headache relief remedies,home remedies for migraines,headache remedies that work,quick headache relief at home,headache remedies without medication,headache remedies for instant relief,home remedies for tension headaches,headache relief tips

एक्यूप्रेशर के द्वारा

सालों से लोग सिर दर्द में राहत के लिए एक्यूप्रेशर का प्रयोग करते आ रहे हैं। सिर दर्द होने की स्थिति में आप अपनी दोनों हथेलियों को सामने ले आइए। इसके बाद एक हाथ से दूसरे हाथ के अंगूठे और इंडेक्स फिंगर के बीच की जगह पर हल्के हाथ से मसाज कीजिए। ये प्रक्रिया दोनों हाथों में दो से चार मिनट तक दोहराइए। ऐसा करने से आपको सिर दर्द में आराम मिलेगा।

home remedies for headache,natural remedies for headache,headache relief at home,remedies to cure headache,headache remedies,headache home treatments,natural headache remedies,headache relief remedies,home remedies for migraines,headache remedies that work,quick headache relief at home,headache remedies without medication,headache remedies for instant relief,home remedies for tension headaches,headache relief tips

सेब का सिरका

सिर दर्द के इलाज के लिए आप सेब का सिरका और सेब दोनों का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप पूरी रात पार्टी करते हैं और अगली सुबह अत्यधिक सिर दर्द देता है तो एक गिलास सेव का सिरका का काढ़ा पीएं। सिरका का काढ़ा बनाने के लिए एक गिलास पानी में दो चम्मच सेव का सिरका, आधा चम्मच शहद, नींबू की रस कुछ बूंद मिला लें। इसके बाद सेव करें, सिर दर्द गायब हो जाएगी।

home remedies for headache,natural remedies for headache,headache relief at home,remedies to cure headache,headache remedies,headache home treatments,natural headache remedies,headache relief remedies,home remedies for migraines,headache remedies that work,quick headache relief at home,headache remedies without medication,headache remedies for instant relief,home remedies for tension headaches,headache relief tips

लौंग का इस्तेमाल

तवे पर लौंग की कुछ कलियों को गर्म कर लीजिए इन गर्म हो चुकी लौंग की कलियों को एक रूमाल में बांध लीजिए। कुछ-कुछ देर पर इस पोटली को सूंघते रहिए। आप पाएंगे कि सिर का दर्द कम हो गया है। लौंग में दर्द खत्म करने के गुण होते हैं। लौंग के तेल से माथे की मालिश करने से भी सिरदर्द से निजात पाया जा सकता है।

home remedies for headache,natural remedies for headache,headache relief at home,remedies to cure headache,headache remedies,headache home treatments,natural headache remedies,headache relief remedies,home remedies for migraines,headache remedies that work,quick headache relief at home,headache remedies without medication,headache remedies for instant relief,home remedies for tension headaches,headache relief tips

अदरक

अदरक सिर में रक्त वाहिकाओं की सूजन को दूर करने में मदद करता है। इसकी मदद से सिर के दर्द का इलाज होता है। सबसे पहले अदरक के जूस और नींबू के जूस को एक साथ बराबर मात्रा म मिला लें। अब इस मिश्रण को पूरे दिन में एक या दो बार ज़रूर पियें। आप इसके अलावा अदरक के पाउडर या कच्चे अदरक को पानी में उबाल लें। फिर इस पानी से कुछ मिनट तक भाप लेने की कोशिश करें। आप एक या दो अदरक कैंडी भी खा सकते हैं।

home remedies for headache,natural remedies for headache,headache relief at home,remedies to cure headache,headache remedies,headache home treatments,natural headache remedies,headache relief remedies,home remedies for migraines,headache remedies that work,quick headache relief at home,headache remedies without medication,headache remedies for instant relief,home remedies for tension headaches,headache relief tips

लैवेंडर का तेल

लैवेंडर के तेल को सूघने से आपको सिर दर्द की समस्या से बेहद आराम मिलता है। एक रीसर्च के अनुसार लैवेंडर का तेल माइग्रेन के लक्षणों को भी ठीक करने में मदद करता है। एक टिश्यू पेपर पर लैवेंडर के तेल की कुछ बूँदें डाल लें और फिर उस पेपर को सूंघ लें। लैवेंडर के तेल का इस्तेमाल कभी पीने के लिए न करें।

ये भी पढ़े :

# गर्मियों के दिनों में कर रहे हैं हनीमून की प्लानिंग, भारत की ये 10 जगहें रहेगी बेस्ट

# क्या आपका बच्चा भी स्कूल जाने से है कतराता, जानें कारण और समस्या दूर करने के उपाय

# चाहते हैं पार्टनर का दिल जीतना, इन तरीकों से आसान होगा आपका काम

# जून के महीने में देखने व घूमने के लायक हैं उत्तर भारत के यह स्थान, तन-मन को भिगोती हैं बौछारें

# प्राकृतिक सुन्दरता, पौराणिक और ऐतिहासिकता का अद्भुत संगम है रावण की नगरी श्रीलंका, नैसर्गिक नजारों से हटती नहीं नजर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com