सेहत और स्किन दोनों के लिए खतरनाक हो सकती हैं परफ्यूम लगाने की आदत, जानें कैसे

By: Ankur Thu, 09 Feb 2023 2:44:39

सेहत और स्किन दोनों के लिए खतरनाक हो सकती हैं परफ्यूम लगाने की आदत, जानें कैसे

सर्दियों के इस मौसम में कई लोग नहाने से कतराते हैं और उसकी जगह महकने के लिए वे डियोड्रेंट और परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। आजकल के युवा लोग तो नहाने के बावजूद भी परफ्यूम से नहाना पसंद करते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि डिओड्रेंट पसीने की बदबू को दूर करके हमें खुशबू में तर करता है। लेकिन, यह भी सच है कि यह परफ्यूम आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता हैं। जी हां, परफ्यूम लगाने की आदत सेहत और स्किन दोनों के लिए खतरनाक हो सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रह है कि डियोडरेंट कैसे आपको नुकसान पहुंचा रहा है। तो ऐसे में समझदारी हैं कि संयम के साथ ही इसका इस्तेमाल करें। आइये जानते हैं इसके अधिक इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में...

health issue due to perfume,asthma attacks,hay fever,headache,Migraine,dizziness,breathing problems,rashes,congestion,nausea,seizures,side effects of perfume,health news in hindi

त्वचा की नमी को लेता है सोख

ज्यादातर परफ्यूम में मौजूद एलकोहल स्किन की नमी को सोख लेता है, इसके कारण कई प्रकार कि त्वचा से जुड़ी दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं। इनमें न्यूरोटॉक्सिन तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित करने का काम करता है। इसलिए इनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

health issue due to perfume,asthma attacks,hay fever,headache,Migraine,dizziness,breathing problems,rashes,congestion,nausea,seizures,side effects of perfume,health news in hindi

अस्थमा मरीजों के लिए नुकसानदायक

क्या आप जानते हैं कि डियोड्रेंट का प्रयोग उन्हें तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए जिन्हें सांस संबंधी दिक्कतें हों जैसे कि अस्थमा की बीमारी के मरीज। यदि किसी के परिवार के एक किसी सदस्य को अस्थमा है तो उसके आसपास खड़े होकर गलती से भी डियोड्रेंट ना लगाएं।

health issue due to perfume,asthma attacks,hay fever,headache,Migraine,dizziness,breathing problems,rashes,congestion,nausea,seizures,side effects of perfume,health news in hindi

हो सकती है अल्जाइमर की समस्या

डियोड्रेंट या परफ्यूम इन दोनों में ऐसे केमिकल्स पाए जाते हैं जिनके कारण आपको अल्जाइमर की समस्या हो सकती है, इसके अलावा वहीं ये सांस से जुड़ी दिक्कतों को भी उत्पन्न कर सकते हैं। इसकी सुगंध बहुत ही ज्यादा तेज होती है, जो नाक को क्षतिग्रस्त कर सकती है। इसलिए इसको एक बार से ज्यादा इस्तेमाल में नहीं लेना चाहिए।

health issue due to perfume,asthma attacks,hay fever,headache,Migraine,dizziness,breathing problems,rashes,congestion,nausea,seizures,side effects of perfume,health news in hindi

बढ़ सकती है कैंसर की समस्या

डियो और परफ्यूम दोनों में ही पराबेन नामक तत्व पाया जाता है, ये बहुत ही ज्यादा खतरनाक केमिकल होता है, इसके कारण वहीं स्तन कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है। इसका ज्यादा मात्रा में असर सीधेतौर पर दिमाग के ऊपर पड़ता है, वहीं दिमाग से जुड़ी कई बीमारियों के खतरे को ये दो गुना ज्यादा बढ़ा सकता है।

health issue due to perfume,asthma attacks,hay fever,headache,Migraine,dizziness,breathing problems,rashes,congestion,nausea,seizures,side effects of perfume,health news in hindi

अंडर आम्स बनते हैं डार्क

रोल ऑन डियोड्रेंट को बनाने में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। इन केमिकल्स की वजह से अंडरआर्म्स की स्किन डार्क हो सकती है। कुछ लोग (विशेष तौर पर महिलाएं) शेविंग या वैक्सिंग के तुरंत बाद अंडरआर्म्स पर रोल ऑन डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि वैक्सिंग और शेविंग के बाद रोल ऑन डियोड्रेंट का इस्तेमाल करने से स्किन को ठंडक मिलेगी, लेकिन होता इसके विपरीत है। शेविंग के बाद रोल ऑन का इस्तेमाल करने से स्किन डार्क हो सकती है।

health issue due to perfume,asthma attacks,hay fever,headache,Migraine,dizziness,breathing problems,rashes,congestion,nausea,seizures,side effects of perfume,health news in hindi

त्वचा में पड़ सकते हैं निशान

इसका यदि ज्यादा इतेमाल करते हैं तो त्वचा में कई सारे घाव के निशान भी पड़ सकते हैं, जिनमें कई बार बक्टेरिया भी पनप सकते हैं। इसमें कुछ ऐसे चेमिकल्स होते हैं जो त्वचा को खराब कर देते हैं इससे आपको त्वचा से जुड़ी कई सारी गंभीर समस्यायों का सामना करना पड़ सकता है।

health issue due to perfume,asthma attacks,hay fever,headache,Migraine,dizziness,breathing problems,rashes,congestion,nausea,seizures,side effects of perfume,health news in hindi

त्वचा में हो सकती हैं रैसज की समस्या

ज्यादा डियो के रोजाना इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी कई गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है, इसमें प्रोपलीन ग्लाइकोल नामक एक केमिकल पाया जाता है, जो त्वचा में रैसज की समस्या को उत्पन्न कर सकता है, वहीं इसमें एक न्यूरोटोक्सिन केमिकल होता है जो किडनी और लिवर में गंभीर असर डालता है।

ये भी पढ़े :

# खतरनाक स्थिति पैदा कर सकती हैं सूखी खांसी, इन उपायों से मिलेगा आपको आराम

# बेहद तकलीफदायक होते हैं मुंह के छाले, इन उपायों से मिलेगा आपको आराम

# सोयाबीन का अधिक सेवन बन सकता हैं आपके लिए खतरा, जानें इससे होने वाले ये 10 नुकसान

# चाहते हैं सर्दियों में मिले स्वस्थ शरीर, मजबूत इम्युनिटी के लिए पीएं ये 6 जूस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com