इम्युनिटी को बढ़ाती है, हृदय का रखती है ख्याल, और भी ढ़ेरो फायदे हैं इस चाय को पीने से

By: Priyanka Maheshwari Fri, 24 June 2022 4:03:09

इम्युनिटी को बढ़ाती है, हृदय का रखती है ख्याल, और भी ढ़ेरो फायदे हैं इस चाय को पीने से

भारत में चाय काफी शौक से पी जाती है। कई लोग अपने दिन की शुरुआत ही इससे करते है। अगर आप भी सुबह उठकर चाय पीने का शौक रखते हैं तो आपको बता दें कि सुबह खाली पेट दूध वाली चाय पीना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे में चाय को बगैर दूध मिलाए यानी ब्लैक टी पी जाए तो सेहत को कई तरह के फायदे होंगे। ब्लैक टी की पीने पर उसमें मौजूद फायटोकेमिकल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्लोराइड्स, टेनिन्स जैसे तत्व सेहत को फायदा पहुंचाते है। तो चलिए आज हम आपको ब्लैक टी यानी काली चाय पीने से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे है...

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

हृदय के लिए फायदेमंद

ब्लैक टी आपके दिल का ख्याल रखती है। एक कप ब्लैक टी का रोजाना सेवन दिल की सेहत के लिए फायदेमंद रहता है। ब्लैक टी हृदय की धमनियों को स्वस्थ रखने में मदद करती है और रक्त के जमने की प्रक्रिया को भी कम करने में सहायक है। साथ ही इसमें मौजूद फ्लेवेनॉयड्स एलडीएल कोलेस्ट्रॉल यानी बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। एक ताजा शोध में यह बात सामने आया है कि ब्लैक टी में प्रचुरता से पाया जाने वाला एक प्रकार का फलेवनॉयड, क्वर्सटीन, धमनियों को ऑक्सीकरण से होने वाले नुकसान से बचाता है। साथ ही यह हृदयवाहिका से संबंधित बीमारियों की संभावना को भी कम करता है।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

ओवेरियन कैंसर से बचाये

शरीर में कैंसर कोशि‍काओं को खत्म करने की ताकत रखती है ब्लैक टी, खास कर ओवेरियन कैंसर। इस समय महिलाओं में ओवेरियन कैंसर तेज़ी से फ़ैल रहा है। यह बीमारी इस समय 25 से 30 की उम्र की महिलाओं में देखने को मिल रही है। ऐसे में शोध में सामने आया है कि अगर महिलाएं दिन में दो बार ब्लैक टी का सेवन करती है तो उनमें ओवेरियन कैंसर का खतरा ना के बराबर देखने को मिला है।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

मधुमेह से बचाये

दूध और चीनी की चाय मधुमेह मरीजों के लिए जहर के सामान है। ऐसे में अगर ब्लैक टी पीना मधुमेह मरीजों के लिए फायदेमंद रहता है। रोजाना ब्लैक टी के सेवन से डायबिटीज यानि मधुमेह होने की संभावना कम हो जाती है। इसके सेवन से ब्लड सर्कुलेशन सिस्टम से जुड़े तमाम रोग तथा टाइप 2 मधुमेह का भी खतरा बेहद कम हो जाता है।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

इम्युनिटी को करती बूस्ट

सर्दी-जुखाम जैसी आम बीमारियां ब्लैक टी पीने से एक दम गायब हो जाती हैं। ब्लैक टी में एल्काइलेमाइन एंटीजेंस पाये जाते हैं जो हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूती प्रदान करते हैं। इसके साथ ही इसमें टेनिन्स भी पाए जाते हैं, जो वायरस से लड़ने की हमारी क्षमता को बढ़ाते हैं और हमें इंफ्लून्जा, पेट की गड़बड़ी और रोजमर्रा की जिंदगी में वायरस के कारण होने वाले बीमारियों से बचा कर रखते है।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

हड्डियों को करे मजबूत

ब्लैक टी में मौजूद फिटोकेमिकल्स हड्डियों को मजबूत बनाने और अर्थराइटिस के खतरे को कम करने में मदद करते हैं। अगर आप 30 की उम्र को पार कर चुके हैं तो रोजाना ब्लैक टी का सेवन करें। इससे बोन डेंसिटी, ऑस्टियोपोरोसिस, और फ्रैक्चर का खतरा भी कम रहता है।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

पार्किंसंस से बचती है

तनाव, अस्वास्थ्य जीवन शैली, और जीन के कारण पार्किंसंस जैसी बिमारी होती है। ऐसे में ब्लैक टी में मानसिक शांति पहुंचाने वाले गुण होते है जो आपको दिन भर की थकान से राहत दिलाने में मदद करते है। एक शोध में यह बात सामने आ चुकी है कि ब्लैक टी में पाया जाने वाला एमीनो एसिड एल-थ‍ियानाइन आपको आराम पहुंचाता है और साथ ही एकाग्रता में भी इजाफा करता है। इसका नियमित और संतुलित सेवन तनाव पैदा करने वाले हॉर्मोन कार्टिसोल के स्तर में भी गिरावट लाती है।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

स्वस्थ पाचन तंत्र

कमजोर पाचन तंत्र के चलते पेट की कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है ऐसे में ब्लैक टी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। इसमें टेनिन के गुण पाएं जाते हैं जो पाचन शक्ति को दुरस्त रखकर उसको मजबूती प्रदान करती है। इससे दस्त व गैस इत्यादि पेट से जुड़ी समस्या से छुटकारा मिलता हैं। दिनभर में एक कप का सेवन करने से आंत्र आंदोलन और पाचन तंत्र में सुधार आता है। ब्‍लैक टी टेनिन्स आमाशय और आंतों की बीमारियों पर उपचारात्मक प्रभाव भी डालता है। इसलिए ब्‍लैक टी का इस्‍तेमाल नियमित रूप से करना चाहिए।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

कोलेस्ट्रॉल को कम करती है

कोलेस्ट्रॉल स्तर को नियंत्रित करने का भी काम करती है ब्लैक टी। कोलेस्ट्रॉल स्तर कंट्रोल में रहेगा तो खुद ब खुद कई बीमारियों से बचा जा सकता है। दरअसल, कई बार गलत खान पान से या ज्यादा टला भुना खाने से शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है जिससे ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक, इस्केमिक अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ब्लैक टी में एंटी हाइपरकोलेस्ट्रोलेमल पाया जाता है जिससे 11.1% तक एलडीएल कोलेस्ट्रॉल कम होजाता है।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

वजन कम करें ब्‍लैक टी

ब्‍लैक टी में मौजूद प्रभावशाली थीफलेविन्स और थिरोबिगिन्स शरीर की चर्बी घटाने और कोलेस्ट्रॉल कम करने में सहायक होते हैं। लेकिन अगर इसमें दूध मिला दिया जाए इसका असर कम हो जाता है। दूध में मौजूद प्रोटीन के चलते इनका प्रभाव कम हो जाता है। ब्‍लैक टी पीने से वजन कम होता है क्‍योंकि आप उसमें ना तो दूध मिलाते हैं और ना ही चीनी। ब्लैक टी के लिए हमेशा टी बैग का प्रयोग करें। इस तरह से आप अपनी कैलोरी काउंट कर सकते हैं। यदि आप रोजाना ब्‍लैक टी पीते हैं तो आपका वजन निंयत्रित रहता है। वजन घटाने के लिए बिना दूध वाली चाय लाभकारी है।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

किडनी स्टोन को ठीक करे

किडनी को स्वस्थ रखना चाहते है तो ब्लैक टी पीएं। इससे किडनी प्रॉब्लम्स नहीं होती। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने कि वजह से ब्लैक टी का सेवन किडनी में स्टोन बनने के खतरे को कम करता है।। इसके साथ आप किडनी स्टोन के लिए आपने डॉक्टर से सलहा भी ले सकते हैं।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

अस्थमा से राहत

हांफना, तेजी से साँसों का चलना, खांसी आना और बात करने में तकलीफ होना अस्थमा के मुख्य लक्षण होते हैं। अस्थमा के मरीज को दौरे के दौरान ब्लैक टी तुरंत फायदा पहुंचा सकती है। ब्लैक चाय अस्थमा अटैक को रोकने में मददगार साबित हो सकती है और इसे दमा के मरीजों के लिये शुरुआती इलाज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसा इसलिये क्योंकि शरीर के प्रत्येक कोशिका में टेस्ट रिसेप्टर होते हैं। इस कारण से अटैक के समय ब्लैक टी का कड़वा स्वाद, मसल्स को फैला देता है जिससे सांस लेना आसान हो जाता है। बता दे, अस्थमा का अटैक आता है तो हवा का संचार करने वाली नालियों में सूजन हो जाती है जिसके कारण उनके आसपास की मसल्स टाइट हो जाती हैं।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

तनाव से राहत

ब्लैक टी में अमीनो एसिड एल-थेनीन होता है जो एकाग्रता का निर्माण करने में मदद करता है, मानसिक सतर्कता में सुधार करता है और आपकी स्मृति को बढ़ाता है यह तनाव का स्तर भी कम करता है और आपको आराम करने में मदद करता है।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

अल्जाइमर रोग

ब्लैक टी में पाए जाने वाले केमिकल्स की मदद से या उनके सेवन से अल्जाइमर रोग के खतरों को कम किया जा सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध में यह बात सामने आई है।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

ओरल हेल्थ

ब्लैक टी दांतो में प्लॉक का बनना रोकती है। साथ ही ब्लैक टी का सेवन मुंह में बैक्टीरिया के विकास को रोकता है। ये बैक्टीरिया कैविटी और दांतों के सड़ने का कारण बनते हैं। ब्लैक टी में फ्लोराइड भरपूर मात्रा में होता है जो मुँह की दुर्गन्ध को दूर करता है और मुँह को नुकसानदायक जीवाणुओं से बचाता है।तो बस ब्लैक टी पीजिए और फैलाइए सांसों की खुशबू ना कि बदबू।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

दिमाग सतर्क करती है

सिर दर्द होने पर ब्लैक टी का पीना फायदेमंद रहता है। यह न केवल सिर दर्द ठीक करती है बल्कि तनाव को भी कम करती हैं। यह हमारे याददाश्त को बढ़ाने में भी मदद करती हैं। जिससे दिमाग सतर्क रहता है।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

डायरिया ठीक करे

खाने या पानी को लेकर कि गई थोड़ी सी लापरवाही दस्त लगना या डायरिया का कारण बन सकती है। दस्त लगने पर शरीर के मिनरल्स और पानी शरीर से तेजी से बाहर हो जाते हैं, जिससे मरीज को कमजोरी महसूस होने लगती है। ऐसे में भोजन खाना और नुक्सान पहुंचा सकता है। इसलिए ब्लैक टी पीएं, इसमें एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जिससे पाचन तंत्र को सुचारू रूप से चलाने में मदद करते हैं।

black tea,black tea benefits,black tea health benefits,black tea healthy food,healthy living,Health tips

फ्री रैडिकल

ब्लैक टी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स होते है जिससे शरीर से विषाक्त अणुओं को बाहर करने में मदद मिलती है। नींबू के साथ ब्लैक टी को पीने से और भी फायदे होते हैं।

बैक्टीरिया को मारे

ब्लैक टी बॉडी में बैक्टीरिया को मारती है और उन्हें दोबारा पनपने से भी रोकती है। ब्लैक टी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सिडेंट और अन्य फ़िएंट्रिएन्ट्स में एंटीबायोटिक गुण होते हैं। जिससे शरीर में बैक्टीरिया संक्रमण को ठीक किया जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# आपके सफ़ेद बालों को काला करने की ताकत रखता है ये तेल, ऐसे करे तैयार

# पतले होते जा रहे हैं आपके बाल, तो ये 5 जड़ी बूटियां आएंगी काम

# हार्ट की बीमारियां रहेंगी आप से दो गज की दूरी पर, ये 5 सुपर हेल्दी ऑयल करेंगे आपके दिल की रक्षा

# 30 दिनों तक करे इस चीज का सेवन, कैंसर, डायबिटीज समेत ये बीमारियां रहेंगी आपसे दूर

# बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने की ताकत रखती है ये हर्बल चाय, नियमित सेवन से होते हैं कई और फायदे

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com