सेहतमंद मील हैं दाल-चावल, सेहत को मिलते हैं जबरदस्त फायदे

By: Kratika Thu, 23 Feb 2023 2:39:11

सेहतमंद मील हैं दाल-चावल, सेहत को मिलते हैं जबरदस्त फायदे

देश में शायद ही ऐसी कोई रसोई होगी जहां दाल-चावल नहीं बनाया जाता होगा। दाल चावल हम सभी के दैनिक भोजन का एक अहम हिस्सा हैं। दाल-चावल को पसंद किए जाने की सबसे बड़ी वजह ये है कि ये झटपट तैयार हो जाता है। स्वाद और सेहत दोनों के लिहाज से दाल-चावल का सेवन लाभकारी साबित होता हैं। भारत के कई राज्य ऐसे हैं जहां लोगों का मुख्य भोजन ही दाल-चावल है। दाल और चावल का कॉम्बिनेशन एंटीऑक्सीडेंट्स, हेल्दी फैट्स, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, मेथियोनीन, रेजिस्टेंस स्टार्च के साथ ही कई अन्य जरूरी विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह दाल-चावल का सेवन सेहत को फायदा पहुंचाता हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

health benefits of dal chawal,healthy living,Health tips

दिल को रखे स्वस्थ

हेल्थ एक्सर्पट का मानना है कि रात में चावल दाल का सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों के होने के चांस कम हो जाते हैं। इसके साथ ये हल्का फूड आपके मूड को ठीक रखता है। आपको बता दें कि फिटनेस को पसंद करने वाले लोगों का ये पसंदीदा भोजन हैं।

health benefits of dal chawal,healthy living,Health tips

फाइबर का खजाना

दाल और चावल दोनों में ही उच्च मात्रा में फाइबर मिलता है जो कि पाचन के लिए सहायक है। फाइबर आपको डायबिटीज़ से भी बचाते हैं और आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखते हैं।

health benefits of dal chawal,healthy living,Health tips

नींद आती है अच्छी

आसानी से पचने के साथ ही, यह आपको रात में एक अच्छी नींद लेने में भी मदद करते हैं। यह आपको जल्दी सोने और नींद की गुणवत्ता में सुधार करने में भी मदद करते हैं।

health benefits of dal chawal,healthy living,Health tips

प्रोटीन की भरपाई

दाल चावल में भरपूर प्रोटीन होता है जो कि अंडे या मांसाहार खाने में होता है। इसमें फोलेट हार्ट को सुरक्षित रखने में भी सहायक है। दाल और चावल में अलग-अलग प्रकार के प्रोटीन होते हैं, इसलिए जब इन दोनों को मिलाकर खाया जाता है तो ये प्रोटीन के अच्छे स्रोत साबित होते हैं। दाल में सभी जरूरी प्रोटीन, फाइबर, विटामिन, कैल्शियम और काब्र्स होते हैं। इसमें प्रोटीन जो होता है वह मांसपेशियों के निर्माण के लिए बहुत जरूरी है।

health benefits of dal chawal,healthy living,Health tips

वजन पर रखें नियंत्रण

प्रोटीन और फाइबर जैसी जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर हल्का भोजन आपके पेट को लंबे समय तक भरा महसूस कराता है। जिससे आपको रात में अनहेल्दी फूड्स की क्रेविंग नहीं होती है और आप अतिरिक्त कैलोरी का सेवन कम करते हैं। पाचन को बेहतर बनाने और मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में भी यह कॉम्बिनेशन बहुत मददगार है। जिससे अतिरिक्त कैलोरी को बर्न करने में भी मदद मिलती है। इसके साथ यह आपके मेटाबॉलिज्म रेट को ठीक करने में मदद करता है। जिससे कैलोरी बर्न करना आसान हो जाता है।

health benefits of dal chawal,healthy living,Health tips

नहीं होती पेट से जुड़ी समस्याएं

अगर आप रात के खाने में दाल चावल खाते हैं, तो यह आपको पेट संबंधी समस्याओं से भी बचाता है। यह आसानी से पच जाता है, पाचन में सुधार करता है। इससे सुबह मलत्याग में दिक्कत नहीं होती है, कब्ज, अपच, पेट में गैस और ब्लोटिंग जैसी समस्याएं भी दूर होती हैं। अगर आपको कुछ हेवी खाने के बाद पेट में जलन होती है तो दाल-चावल खाना आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं।

health benefits of dal chawal,healthy living,Health tips

मजबूत होती हैं हड्डियां और मांसपेशियां

प्रोटीन, कैल्शियम और कई अन्य जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण यह कॉम्बिनेशन मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है। साथ ही यह हड्डियों और दांतों को भी मजबूत बनाता है। याद रहे आपको दाल-चावल खाने के दौरान दाल की मात्रा चावल से अधिक रखनी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com