गर्म खानपान से जल गई हैं आपकी जीभ, राहत पाने के लिए आजमाए ये उपाय

By: Ankur Fri, 07 Oct 2022 1:43:48

गर्म खानपान से जल गई हैं आपकी जीभ, राहत पाने के लिए आजमाए ये उपाय

हमारे सेंस ऑर्गन बेहद संवेदनशील होते हैं, फिर चाहे आंख हो या नाक। इन सेंस ऑर्गन में आई परेशानी बेहद तकलीफदेह होती हैं। आज इस कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं जीभ की जो भोजन का स्वाद देने में मदद करती हैं। अक्सर देखने को मिलता हैं कि जल्दबाजी में लोग गर्म खानपान का सेवन कर लेते हैं जिसकी वजह से जीभ जल जाती हैं और छाले भी होने लगते हैं। कई बार यह असहनीय हो जाता है और खाना खाने में भी तकलीफ होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्रभावी उपाय लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और अपनी परेशानी को कम कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में

garm kahne se jibh jalne par kare ye uapaay,healthy living,Health tips

बेकिंग सोडा

वैसे तो बेकिंग सोडा अौर बेकिग पाउडर दोनों ही खाने को फुलाने के लिए काम अाते हैं। पर अगर आपकी जीभ गरम-गरम चीज पीने या फिर खाने से जल जाए तो तुरंत आराम पाने के लिए बेकिंग सोडा और पानी से कुल्ला कर लें।

garm kahne se jibh jalne par kare ye uapaay,healthy living,Health tips

गुनगुने पानी से कुल्ला करें

आप अपनी जली हुई जीभ को नमकीन गुनगुने पानी से कुल्ला करके शांत कर सकते हैं। गुनगुना पानी जले हुए जीभ की समस्या को कंट्रोल करता है, इसलिए यह जली हुई जीभ के लिए एक प्रभावी उपाय है।

garm kahne se jibh jalne par kare ye uapaay,healthy living,Health tips

आइसक्रीम का सेवन

तेज मिर्च या गर्म खाने की वजह से जीभ जलने पर आइसक्रीम का सेवन किया जा सकता है। इसके लिए आप आइसक्रीम की छोटी-छोटी बाइट लें। इसको मुंह में रखकर तुरंत न खाएं बल्कि जीभ पर मेल्ट होने तक रखा रहने दें। इससे जलन में आराम मिलता है।

garm kahne se jibh jalne par kare ye uapaay,healthy living,Health tips

विटामिन E

वैसे तो हमारे शरीर के लिए सभी विटामिन्स का अपना-अपना महत्व है, लेकिन उनमें कुछ की खास भूमिका होती है। ऐसे विटामिन्स में एक प्रमुख है विटामिन ई। जीभ के जलने पर विटामिन ई तेल की कुछ बूंदे जीभ पर डालने से जल्द ही आराम मिल जाता है।

garm kahne se jibh jalne par kare ye uapaay,healthy living,Health tips

दही

जब जीभ जले तो दही खाने से आपको जलन से आराम मिल सकता है। इसके अलावा, दही खाने से खोई हुई स्वाद वापस आ सकती है। साथ ही दही जीभ को ठंडक प्रदान करता है जिससे छाले नहीं होते हैं। इसलिए जैसे ही जीभ जले तुरंत दही खा लें।

garm kahne se jibh jalne par kare ye uapaay,healthy living,Health tips


शहद

जीभ जलने पर आप इसकी जलन को सही करने के लिए शहद भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चम्मच में शहद लेकर जीभ पर इसका कोट लगाएं। कुछ देर बाद जब इसकी कोटिंग हल्की होने लगे तो इसको फिर से दोहराएं। ऐसा करने से भी जलन में आराम मिलता है।

garm kahne se jibh jalne par kare ye uapaay,healthy living,Health tips

आइस क्यूब

जली हुई जीभ से तुरंत आराम पाने के लिए आप फ्रिज में रखी हुई ठंडी-ठंडी फर्फ का टुकड़ा लेकर मुंह में रख लें और धीरे-धीरे से चूसते रहें। साथ ही ध्यान में रखे कि क्यूब को मुंह में डालने से पहले गीला जरूर कर लें।

garm kahne se jibh jalne par kare ye uapaay,healthy living,Health tips

मिंट

जली हुई जीभ को ठंडक और राहत देने के लिए आप मिंट टूथपेस्ट को भी जीभ पर लगा सकते हैं। इसको लगाने के बाद जब इसकी ठंडक कम होने लगे तो दोबारा इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं। फिर जीभ से जब इसको हटाना चाहें तो ठंडे पानी से कुल्ला कर लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com