हर वक्त रहते हैं गुस्से में तो इन चीजों का करे सेवन, दिमाग को रखेंगे शांत

By: Priyanka Maheshwari Sat, 25 June 2022 10:38:57

हर वक्त रहते हैं गुस्से में तो इन चीजों का करे सेवन, दिमाग को रखेंगे शांत

रोजाना का बढ़ता तनाव इंसान को गुस्सैल और चिड़चिड़ा बना रहा है। छोटी-छोटी बातों पर भी लोगों को गुस्सा आने लगा है। गुस्सा आना सेहत के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है। गुस्से में आप दूसरे को तो नुकसान पहुंचाते है साथ ही खुद का भी बड़ा नुकसान कर बैठते है। गुस्सा करने से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। गुस्सा करने से सबसे ज्यादा बुरा असर हार्ट को हो पहुंचता है। गुस्सा हार्ट अटैक या पैनिक अटैक की मुख्य वजह बनता है। हालाकि, लोग गुस्से को कंट्रोल करने के लिए एक्सरसाइज और मेडिटेशन का सहारा लेते है। जो की एक कारगर उपाय है लेकिन इसके अलावा आप हेल्दी फूड खाकर भी अपने गुस्से को कंट्रोल में रख सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हेल्दी फूड की लिस्ट लेकर आए है जो गुस्से को कंट्रोल करने में आपकी मदद करेंगे साथ ही दिमाग को भी राहत पहुँचाएँगे। तो चलिए जानते है इन फूड के बारे में...

anger control food,foods to help control anger,anger foods,anger foods tips,Health,health news

डार्क चॉकलेट

चॉकलेट खाना सभी को पसंद होता है तो आपको बता दें कि यह गुस्से को कंट्रोल करने में मददगार है। चॉकलेट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण तनाव को कम करने में मदद करते हैं। इसे खाने से हैप्पीनेस हॉर्मोन्स बढ़ते हैं। अगर रोजाना सिमित मात्रा में डार्क चॉकलेट खाते है तो आपको तनाव कम करने में मदद मिलेगी।

anger control food,foods to help control anger,anger foods,anger foods tips,Health,health news

कॉफी

कॉफी को मूड स्विंगर भी कहा जाता है। यह आपके मूड को ठीक कर सकती है। अगर आपका मूड अक्सर खराब रहता है तो आप इसका रोजाना सिमित मात्रा में सेवन करें। ध्यान रहे अगर कॉफी का अधिक सेवन करते है तो आप अनिद्रा का शिकार हो सकते है।

anger control food,foods to help control anger,anger foods,anger foods tips,Health,health news

केला

केला वैसे भी सेहत के लिए अच्छा होता है और साथ ही आप इसकी मदद से गुस्से पर भी काबू पा सकते हैं। केले में विटामिन बी-6, पोटैशियम, मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसका सेवन गुस्से को कम करता है साथ ही मूड को भी फ्रेश कर देता है। आप अपने दिन की शुरुआत यानी नाश्ते में इसका सेवन कर सकते हैं, इससे दिनभर आपका मूड अच्छा रहेगा।

anger control food,foods to help control anger,anger foods,anger foods tips,Health,health news

अखरोट

अखरोट में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड और मैग्नीशियम शरीर में सेरोटोनिन की मात्रा को बढ़ाते है। सेरोटोनिन की मात्रा बढ़ने से आपका हैप्पीनेस लेवल भी बढ़ता है। हर दिन सुबह 2 अखरोट खाना तनाव को कम करने में मदद करता है।

anger control food,foods to help control anger,anger foods,anger foods tips,Health,health news

ग्रीन टी

ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट और एमिनो एसिड भरपूर मात्रा में होता है। इसका सेवन करने से आपका मूड रिफ्रेश हो जाता है।

anger control food,foods to help control anger,anger foods,anger foods tips,Health,health news

बादाम

सुबह खाली पेट भीगे हुए बादाम खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसका नियमित सेवन दिमाग की नसों पर तेजी से काम करता है जिससे तुरंत ही गुस्सा काबू में आ जाता है।

anger control food,foods to help control anger,anger foods,anger foods tips,Health,health news

नारियल पानी

गुस्सा आने पर आपका ब्लड प्रैशर और शूगर लेवन दोनों बढ़ जाते है। ऐसे में नारियल पानी या कोकोनट मिल्क पीने से तुरंत गुस्से पर काबू पाया जा सकता है। इसके अलावा कच्चा नारियल खाने से भी आपका गुस्सा काफी कम होता है।

anger control food,foods to help control anger,anger foods,anger foods tips,Health,health news

किवि

किवि एक ऐसा फल है जो स्ट्रेस मैनेजमेंट का काम करता है। किवि खाने से दिमाग काफी कूल रहता है। गुस्से को काबू करने के लिए किवी की मदद ली जा सकती है।

anger control food,foods to help control anger,anger foods,anger foods tips,Health,health news

हरी सब्जियां

हरी सब्जियां आपके मन को शांत पहुँचाने में मदद कर सकती है। हरी सब्जियों में कैल्शियम और मैग्निशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। हरी सब्जियों के खाने से मांसपेशियों को आराम मिलता है और दिमाग के एंग्जाइटी को भी कम किया जा सकता है। अगर आपको गुस्सा आता है तो तुरंत कोई हरी सब्जी खाएं वो आपके गुस्से को कम करने में मदद करेगी।

anger control food,foods to help control anger,anger foods,anger foods tips,Health,health news

पीनट बटर

पीनट बटर आपके गुस्से को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। पीनट बटर मूंगफली और वेजिटेबल आइल्स से मिलकर बनता है, इसमें फैट होता है पर इस तरह का फैट सेहत और विकास के लिये लाभकारी है। ये आपके गुस्से को कम करता है। इसलिए जब आपको गुस्सा आए, 2 चम्मच पीनट बटर खा लें, गुस्सा गायब होने लगेगा।

anger control food,foods to help control anger,anger foods,anger foods tips,Health,health news

संतरे का सेवन

संतरा गुस्से को कम करने में मदद करता है। संतरे में कई विटामिन व पोषक तत्व जैसे विटामिन सी, फाइबर और कैरोटिनॉइड व एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं जो कि डोपामाइन को बढ़ाते हैं और मूड स्विंग्स कंट्रोल करता है।

anger control food,foods to help control anger,anger foods,anger foods tips,Health,health news

ग्रिल्ड चीज़ टोस्ट

गुस्सा आने पर ग्रिल्ड चीज टोस्ट खाएं। इसको खाने के बाद आपके मुंह का जायका तो बेहतर होगा ही, साथ ही, आपका गुस्सा भी खुद-ब-खुद कंट्रोल में आ जाएगा। इसके अलावा पोटेटो यानी आलू में कार्बोहाइड्रेट और विटामिन बी की उच्च मात्रा मौजूद होती है। जब आपका ब्लड प्रेशर और तनाव कम करने की जरुरत होती है तो इन दोनों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।

anger control food,foods to help control anger,anger foods,anger foods tips,Health,health news

ब्लू बेरिज

गुस्से पर काबू पाने के लिए ब्लू बेरिज भी काफी लाभदायक हैं। ये गुस्से के समय आपके दिमाग से स्ट्रेस को कम करता है और आपका गुस्सा धीर-धीरे ठंडा हो जाता है।

anger control food,foods to help control anger,anger foods,anger foods tips,Health,health news

ठंडा पानी

आपने अक्सर देखा होगा कि किसी को बहुत गुस्सा आ रहा हो तो तुरंत उसे पानी पिलाया जाता है, या पानी पीने की सलाह दी जाती है। असल में, पानी पीने से गुस्सा शांत हो भी जाता है। अगर आपको गुस्सा आ रहा हो तो पानी या कोल्ड ड्रिंक पियें, ये आपको रिलैक्स कर देंगे और आपका गुस्सा कम होने लगेगा।

ये भी पढ़े :

# इम्युनिटी को बढ़ाती है, हृदय का रखती है ख्याल, और भी ढ़ेरो फायदे हैं इस चाय को पीने से

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com