स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है ज्यादा सोना, होती हैं यह बीमारियाँ, बन सकती है मौत का कारण

By: Geeta Wed, 19 July 2023 1:24:02

स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है ज्यादा सोना, होती हैं यह बीमारियाँ, बन सकती है मौत का कारण

बीमारियों से बचने के लिए जरूरी है कि हर व्यक्ति पूरी नींद लें। एक सामान्य व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य के लिए 6 से 8 घंटे सोना जरूरी है। कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी पूरी नींद नहीं ले पाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रोजाना जरूरत से ज्यादा सोते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कम सोना ही नहीं बल्कि अधिक सोना भी आपके लिए हानिकारक हो सकता है। जरूरत से ज्यादा नींद लेना न सिर्फ मोटापे का कारण बनता है बल्कि इससे आप डायबिटीज जैसी बीमारियों की चपेट में भी आ सकते हैं। आइए जानते हैं जरूरत से ज्यादा सोने पर क्या नुकसान हो सकता है।

इतने घंटे सोना जरूरी

आपको अपने उम्र के हिसाब से नींद लेनी चाहिए। अगर आप बीस साल से ऊपर हैं तो आपको रोजाना सात घंटे की नींद लेनी चाहिए। लेकिन अगर आप 50 से 60 साल के बाद के हैं तो आपको साढ़े छः घंटे व आठ घंटे सोना चाहिए। इसके अलावा अगर आप दिन में ज्यादा काम करते हैं तो आपको ज्यादा सोना चाहिए। अगर आप बीमार चल रहे हैं तो जाहिर से बात है आपको ज्यादा आराम करना चाहिए। अगर आप तनाव के दौर में चल रहे हैं तो आपको नींद आनी बहुत मुश्किल है लेकिन आपको सोना चाहिए, जिससे आराम मिल सके।

excessive sleeping health risks,dangers of sleeping too much,health hazards of excessive sleep,consequences of sleeping excessively,excessive sleep and disease risks,health effects of too much sleep,excessive sleep and mortality risk,risks of prolonged sleeping,negative impact of excessive sleep on health,excessive sleep and potential fatal outcomes

मोटापा

शरीर के बढ़ते मोटापे का सीधा असर आपके सोने के समय से होता है। जब आप सोते हैं तो आपके शरीर की कैलोरी बर्न नहीं होती। जिससे आपके शरीर का वजन बढ़ता है। कई शोध में ये बात सामने आई है कि ज्यादा सोने से कई तरह की मनोवैज्ञानिक बीमारियों का खतरा बना रहता है।

excessive sleeping health risks,dangers of sleeping too much,health hazards of excessive sleep,consequences of sleeping excessively,excessive sleep and disease risks,health effects of too much sleep,excessive sleep and mortality risk,risks of prolonged sleeping,negative impact of excessive sleep on health,excessive sleep and potential fatal outcomes

सिरदर्द

आम तौर पर ज्यादा सोने वालों में सिरदर्द की शिकायत देखी जाती है। यह मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर में उतार-चढ़ाव के कारण हो सकता है, जिसमें नींद के दौरान सेरोटोनिन बढ़ सकता है, जिससे सिरदर्द हो सकता है।

excessive sleeping health risks,dangers of sleeping too much,health hazards of excessive sleep,consequences of sleeping excessively,excessive sleep and disease risks,health effects of too much sleep,excessive sleep and mortality risk,risks of prolonged sleeping,negative impact of excessive sleep on health,excessive sleep and potential fatal outcomes

पीठ में दर्द

ज्यादा देर तक सोने से आपकी पीठ में दर्द हो सकता है। ऐसा इस लिए होती है क्योंकि ज्यादा देर तक सोने से शरीर में खून के बहाव पर बुरा असर पड़ता है और आपकी पीठ अकड़ जाती है।

excessive sleeping health risks,dangers of sleeping too much,health hazards of excessive sleep,consequences of sleeping excessively,excessive sleep and disease risks,health effects of too much sleep,excessive sleep and mortality risk,risks of prolonged sleeping,negative impact of excessive sleep on health,excessive sleep and potential fatal outcomes

दिल की बीमारी बढ़ने का खतरा

अमरीकन जर्नल ऑफ कार्डियोलॉजी की एक रिपोर्ट के अनुसार, लंबे समय तक सोने से लेफ्ट वेंटिकुलर का वजन बढ़ सकता है, जिससे हार्ट अटैक की आशंका बढ़ने लगती है। एक दूसरे शोध में ये पाया गया है देर तक सोने की वजह से स्ट्रोक का जोखिम 46 फीसदी हो जाता है। इस स्टडी के मुताबिक, जो महिलाएं 9 से 11 घंटे की नींद लेती हैं उनमें दिल के रोग होने की संभावना 38 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।

excessive sleeping health risks,dangers of sleeping too much,health hazards of excessive sleep,consequences of sleeping excessively,excessive sleep and disease risks,health effects of too much sleep,excessive sleep and mortality risk,risks of prolonged sleeping,negative impact of excessive sleep on health,excessive sleep and potential fatal outcomes

डिप्रेशन होने की संभावना

ज्यादा देर तक सोना आपके मूड को प्रभावित कर सकता है और इससे आपको डिप्रेशन भी हो सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो नींद मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर को प्रभावित करती है। लंबी नींद से शारीरिक गतिविधि कम हो जाती है, जबकि न्यूरोट्रांसमीटर के स्तर को बढ़ाने के लिए अधिक शारीरिक गतिविधि महत्त्वपूर्ण है, जो आपकी मनोदशा को बेहतर बनाती है। इसलिए सोने का एक नियम बनाएं। कोशिश करें की रात को 10 से 11 के बीच सो जाएं और सुबह 7 से 8 बजे तक उठ जाएं।

excessive sleeping health risks,dangers of sleeping too much,health hazards of excessive sleep,consequences of sleeping excessively,excessive sleep and disease risks,health effects of too much sleep,excessive sleep and mortality risk,risks of prolonged sleeping,negative impact of excessive sleep on health,excessive sleep and potential fatal outcomes

डायबिटीज का खतरा

ज्यादा देर सोने से व्यक्ति की फिजिकल एक्टिविटी ना के बराबर हो जाती है और उसका शुगर लेवल बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। कुछ साल पहले यूनिवर्सिटी ऑफ तोक्यो ने भी 12 से ज्यादा अध्ययनों पर एक रिसर्च करने के बाद कहा थी कि 9 घंटे से ज्यादा नींद लेने वाले व्यक्ति के शरीर में शुगर का खतरा बढ़ जाता है।

excessive sleeping health risks,dangers of sleeping too much,health hazards of excessive sleep,consequences of sleeping excessively,excessive sleep and disease risks,health effects of too much sleep,excessive sleep and mortality risk,risks of prolonged sleeping,negative impact of excessive sleep on health,excessive sleep and potential fatal outcomes

ज्यादा सोने से गर्भधारण की क्षमता में कमी

एक वैज्ञानिक शोध के अंदर यह साबित किया गया है कि जो मिलाएं ज्यादा सोती हैं। उनकी गर्भधारण की क्षमता उन महिलाओं से कम हो जाती है जोकि कम सोती हैं। या पूरी पूरी नींद लेती हैं।

कोरियाई महिलाओं पर किये गए एक रिसर्च के अनुसार जो महिलाएं 7 से 8 घंटे तक सोती थी। उन महिलाओं के अंदर गर्भधारण क्षमता 53% थी। जबकि जो महिलाएं 6 घंटे या उससे कम सोती थी उनके अंदर गर्भधारण की क्षमता 46% थी। जबकि 8 घंटे से ज्यादा सोने वाली महिलाओं की गर्भधारण क्षमता 43% थी। सामान्य सीमा के बाहर या अंदर सोना हार्मोन और सर्कैडियन चक्रों को प्रभावित कर सकता है।

excessive sleeping health risks,dangers of sleeping too much,health hazards of excessive sleep,consequences of sleeping excessively,excessive sleep and disease risks,health effects of too much sleep,excessive sleep and mortality risk,risks of prolonged sleeping,negative impact of excessive sleep on health,excessive sleep and potential fatal outcomes

ज्यादा सोने के नुकसान जल्दी मौत

वैज्ञानिकों के शोध के अंदर यह तथ्य सामने आया है कि अधिक सोने वाले इंसानों की मौत कम सोने वाले इंसानों की तुलना में जल्दी हो जाती है। यदि प्राचीन हमारे पूर्वजों की बात करें तो वे अधिक समय तक जीवित इसलिए रहते थे क्योंकि वे पूर्ण नींद लेते थे।

ये भी पढ़े :

# इन पेय पदार्थों को पीने से गर्भस्थ शिशु को होता है फायदा, गर्भवती महिला को भी मिलता है स्वस्थ पोषण

# क्या आप भी कर रहे परिवार संग रिजॉर्ट जाने की तैयारी, बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान

# इन झीलों के लिए भी जाना जाता है रेगिस्तानी राजस्थान, बनाएं यहां घूमने का प्लान

# मॉनसून में बढ़ जाती हैं सर्दी-जुकाम की समस्या, इन 10 घरेलू नुस्खों से मिलेगा आराम

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com