सेहत के लिए घातक साबित हो सकता हैं प्रोटीन का ज्यादा सेवन, जानें कैसे

By: Ankur Fri, 07 Oct 2022 1:20:09

सेहत के लिए घातक साबित हो सकता हैं प्रोटीन का ज्यादा सेवन, जानें कैसे

शरीर की कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई तरह के पोषक तत्वों की जरूरत होती है जिनमें से एक हैं प्रोटीन। प्रोटीन एमिनो एसिड्स की एक लम्बी चेन होती है जिसमें एक से ज्यादा एमिनो एसिड्स होते हैं। प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। यह हमारे शरीर में हर कोशिका का निर्माण और रखरखाव में अहम भूमिका निभाता है। खासतौर से जिम करने वाले लोग प्रोटीन ड्रिंक्स का अधिक सेवन करने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रोटीन का ज्यादा सेवन सेहत के लिए घातक साबित हो सकता हैं। इससे शरीर में कीटोंस की मात्रा बढ़ जाती है, जो कि विषैला पदार्थ है और नुकसान पहुंचाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह प्रोटीन का ज्यादा सेवन सेहत के लिए घातक साबित हो सकता हैं।

excessive intake of protein is harmful for health,healthy living,Health tips

कैंसर का खतरा

एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ हाई प्रोटीन डाइट फूड्स जैसे कि रेड मीट कैंसर ही नहीं बल्कि कई स्वास्थ्य समस्याओं के खतरे को बढ़ा सकता है। ज्यादा रेड मीट खाने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

excessive intake of protein is harmful for health,healthy living,Health tips

कब्ज की समस्या

ज्यादा प्रोटीन लेने से लोगों में कॉन्टीपेशन की भी शिकायत हो जाती है। ज्यादातर देखा गया है कि जब लोग हाई प्रोटीन और लो कार्ब डाइट करते हैं तो उन्हें कब्ज की शिकायत होती है। इसकी वजह डाइट में फाबर की कमी भी हो सकती है। ऐसे हालातों में 3 से 4 लीटर पानी पिएं और अपने डाइट में फाइबर रिच फूड्स को शामिल करें।

excessive intake of protein is harmful for health,healthy living,Health tips

दिल से जुड़ी बीमारियां

हाई प्रोटीन डाइट के रूप में बहुत सारे रेड मीट और फुल फैट युक्त डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन करने से शरीर में ट्राइमेथिलैमाइन एन-ऑक्साइड बढ़ जाता है जिससे दिल की कई बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

excessive intake of protein is harmful for health,healthy living,Health tips

दस्त की समस्या

ज्यादातर हाइप्रोटीन डाइट में सही मात्रा में फाइबर नहीं होता है। जिसकी वजह से कई लोगों में डायरिया की भी दिक्कत पेश आती है। ऐसे हालातों में अपनी डाइट में फाइबर की मात्रा बढ़ाएं, खूब पानी पिएं और कैफीनेटिड ड्रिंक्स और फ्राइ फूड से दूर रहें।

excessive intake of protein is harmful for health,healthy living,Health tips

किडनी के लिए नुकसानदायक

जिन लोगों को पहले से किडनी से जुड़ी दिक्कत होती है, उन लोगों के लिए हाई प्रोटीन डाइट किडनी डैमेज का कारण बन सकती है। आपको बता दें हाई प्रोटीन डाइट में काफी मात्रा में अमीनो एसिड होते हैं। जिसकी वजह से किडनी में भारी मात्रा में नाइट्रोजन बनती है, और जिन लोगों की किडनी में दिक्कत होती है उनकी किडनी को इस नाइट्रोजन को हटाने के लिए ज्यादा काम करना पड़ा है। जो परेशानी का सबब बन सकता है।

excessive intake of protein is harmful for health,healthy living,Health tips

हड्डियां करे कमजोर

प्रोटीन की ज्यादा मात्रा शरीर में हड्डियों की सेहत पर बुरा असर डालती है, जिससे ऑस्टिओपोरोसि या हड्डियों में दर्द जैसी शिकायत हो सकती है। कई अध्ययन भी बताते हैं कि प्रोटीन की ज्यादा मात्रा शरीर में कैल्शियम को कम करती है।

excessive intake of protein is harmful for health,healthy living,Health tips

मोटापा बढ़ना

हाई प्रोटीन डाइट वजन घटाने में सहायक होती है इसीलिए अधिकतर लोग वेट लॉस के लिए प्रोटीन का सेवन डाइट में बढ़ा देते हैं, लेकिन ऐसा केवल कुछ समय तक के लिए ही संभव है। डाइटिंग करते समय प्रोटीन की मात्रा बढ़ाने से कैलोरी बढ़ती है जिससे वजन कम होने के बजाए और ज्यादा बढ़ सकता है।

excessive intake of protein is harmful for health,healthy living,Health tips

सांस में आने लगती हैं बदबू

कई लोगों में देखा गया है कि ज्यादा प्रोटीन लेने से सांस में बदबू आने लगती है। यह खासकर जब होता है तब कोई शख्स हाइप्रोटीन डाइट के साथ कार्बोहाइड्रेट की मात्रा को कम कर दे। एक रिसर्च में कुछ लोगों को हाईप्रोटीन और लो कार्ब डाइट दी गई। जिसके बाद परिणाम में देखा गया कि उनमें से 40 फीसद लोगों को सांस में बदबू की शिकायत हुई है।

excessive intake of protein is harmful for health,healthy living,Health tips


कितनी मात्रा में प्रोटीन का सेवन है ठीक?

प्रोटीन शरीर को मजबूती देने और उसे सही तरीके से काम करने में मदद करते हैं। ये हड्डियों को ताकतवर बनाते हैं और शरीर को दिनभर ऊर्जावान बनाए रखते हैं। सामान्यतः एक स्वस्थ व्यक्ति को प्रतिदिन शरीर के हर किलो वजन के लिए 0.8 ग्राम प्रोटीन की जरूरत होती है। मतलब 65 किलोग्राम के एक व्यक्ति को करीब 52 ग्राम प्रोटीन प्रतिदिन चाहिए होता है। इतना प्रोटीन सामान्यतौर पर एक संतुलित और सही भोजन से प्राप्त हो जाता है। इसके लिए जरूरी नहीं कि अलग से सप्लीमेंट्स लिए जाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com