बहुत मुश्किल है चाय या कॉफी को छोड़ना, शरीर में होता है बदलाव, आती हैं यह समस्याएँ

By: Geeta Thu, 03 Aug 2023 10:03:12

बहुत मुश्किल है चाय या कॉफी को छोड़ना, शरीर में होता है बदलाव, आती हैं यह समस्याएँ

अंग्रेजों की खोज चाय आज ब्रिटेन में उतनी नहीं पी जाती है जितनी भारत में पी जाती है। भारत के चाय के बागान भारतीयों की इसी आदत की वजह से काफी फल-फूल रहे हैं। चाय की खपत भारत में कितनी ज्यादा है इसका अंदाजा आपको हर शहर, हर गली, हर मोहल्ले में खुली चाय की थड़ियों से लग सकता है। अब तो चाय के बड़े-बड़े रेस्टोरेन्ट भी खुल गए हैं, जहाँ ग्राहकों को विभिन्न स्वादों वाली चाय विभिन्न नामों से पिलाई जाती है।

भारतीयों को उनके चाय के प्रति प्यार के लिए भी जाना जाता है, क्योंकि गर्मियां हो या सर्दियां उनको चाय पीने से ही मतलब होता है। यहां तक कि कुछ लोगों को तो चाय से इतना ज्यादा प्यार होता है कि वे सुबह हो या शाम समय नहीं देखते हैं। चाय में शुगर और कैफीन ज्यादा मात्रा में होता है, जो आपकी सेहत को लगातार नुकसान पहुंचाता रहता है। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि चाय हमारे शरीर को लगातार नुकसान पहुंचा रही होती है और हमें इस बारे में पता भी नहीं होता है। अगर आप चाय पीना छोड़ देते हैं, तो आपके शरीर में हो रहे ये नुकसान भी तुरंत रुक जाते हैं और शरीर में कई पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलते हैं।

आज हम अपने पाठकों को चाय छोड़ने से शरीर में होने वाले कुछ बदलावों के साथ, कुछ उन आम समस्याओं के बारे में बताने जा चाय छोड़ने पर होते हैं। आइए डालते हैं एक नजर उन बदलावों पर—

giving up tea or coffee,effects of quitting tea or coffee,body changes when quitting tea or coffee,challenges of giving up tea or coffee,withdrawal symptoms from tea or coffee,coping with caffeine withdrawal,health impacts of quitting caffeine,tea and coffee addiction effects,breaking tea or coffee habit,overcoming challenges of quitting tea or coffee

मुंह की बदबू होने लगती है कम

चाय में ज्यादा मात्रा में शुगर होता है। एसिडिक होने के कारण यह मुंह के अंदर बदबू पैदा करती है। चाय पीने के कारण दिनभर मुंह का स्वाद ख़राब रहता है और बदबू रहती है। चाय छोड़ने के कुछ दिन बाद ही आपको फ्रेश महसूस होने लगता है और सुबह उठने के बाद भी मुंह में से बदबू नहीं आती है।

giving up tea or coffee,effects of quitting tea or coffee,body changes when quitting tea or coffee,challenges of giving up tea or coffee,withdrawal symptoms from tea or coffee,coping with caffeine withdrawal,health impacts of quitting caffeine,tea and coffee addiction effects,breaking tea or coffee habit,overcoming challenges of quitting tea or coffee

पाचन होने लगता है अच्छा

लगातार चाय पीने की आदत आपकी पाचन क्रिया को भी प्रभावित करती है। पाचन से जुड़ी अन्य कई समस्याएं होने लगती हैं। चाय का सेवन बंद करने के बाद पाचन क्रिया बढ़ जाती है, जिससे कब्ज, दस्त व अन्य कई समस्याएं दूर होने लग जाती हैं।

giving up tea or coffee,effects of quitting tea or coffee,body changes when quitting tea or coffee,challenges of giving up tea or coffee,withdrawal symptoms from tea or coffee,coping with caffeine withdrawal,health impacts of quitting caffeine,tea and coffee addiction effects,breaking tea or coffee habit,overcoming challenges of quitting tea or coffee

अच्छी नींद आने लगती है

चाय में मौजूद कैफीन स्ट्रेस लेवल बढ़ाने के साथ-साथ दिमाग को उत्तेजित कर देता है जिससे ठीक से नींद आना भी बंद हो जाती है। चाय छोड़ने के एक हफ्ते के बाद ही नींद की गुणवत्ता में सुधार होने लगता है जिससे रात को अच्छी नींद आती है।

giving up tea or coffee,effects of quitting tea or coffee,body changes when quitting tea or coffee,challenges of giving up tea or coffee,withdrawal symptoms from tea or coffee,coping with caffeine withdrawal,health impacts of quitting caffeine,tea and coffee addiction effects,breaking tea or coffee habit,overcoming challenges of quitting tea or coffee

शरीर का वजन रहता है कंट्रोल

चाय में शुगर की मात्रा ज्यादा होती है और कई बार चाय पीने के कारण शरीर का वजन तेजी से बढ़ने लगता है। जब आप चाय पीना छोड़ देते हैं, तो शरीर को कैलोरी कम मिलती है और इससे वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

giving up tea or coffee,effects of quitting tea or coffee,body changes when quitting tea or coffee,challenges of giving up tea or coffee,withdrawal symptoms from tea or coffee,coping with caffeine withdrawal,health impacts of quitting caffeine,tea and coffee addiction effects,breaking tea or coffee habit,overcoming challenges of quitting tea or coffee

आप शांत महसूस करने लगते हैं

चाय पीने के बाद आपको अच्छा लगता है लेकिन शरीर के अंदर जाकर यह तनाव बढ़ाती है और इस कारण से बार-बार चाय की तलब लगने लगती है। जब आप चाय पीना छोड़ देते हैं तो कुछ दिन के बाद ही आपके शरीर का स्ट्रेस लेवल कम हो जाता है जिससे आप शांत महसूस करने लगते हैं।

चाय या कॉफी छोड़ने पर होने वाली समस्याएँ

giving up tea or coffee,effects of quitting tea or coffee,body changes when quitting tea or coffee,challenges of giving up tea or coffee,withdrawal symptoms from tea or coffee,coping with caffeine withdrawal,health impacts of quitting caffeine,tea and coffee addiction effects,breaking tea or coffee habit,overcoming challenges of quitting tea or coffee

सिरदर्द

अगर आप रोजाना कैफीन का सेवन करते हैं और अचानक से चाय या कॉफी का सेवन बंद कर दें तो सिर दर्द की समस्या हो सकती है। अचानक से कैफीन का सेवन बंद करने से ब्‍लड फ्लो बढ़ सकता है जिससे सिर में दर्द होता है।

giving up tea or coffee,effects of quitting tea or coffee,body changes when quitting tea or coffee,challenges of giving up tea or coffee,withdrawal symptoms from tea or coffee,coping with caffeine withdrawal,health impacts of quitting caffeine,tea and coffee addiction effects,breaking tea or coffee habit,overcoming challenges of quitting tea or coffee

थकान

अचानक से कॉफी का सेवन बंद करने से आपको पूरे दिन थकान का अहसास हो सकता है। आप इस समस्‍या से बचने के लिए रात को अच्‍छी नींद लें और रात को अच्‍छा बेड टाइम रूटीन फॉलो करें जिससे अगले दिन आप फ्रेश महसूस कर सकें।

giving up tea or coffee,effects of quitting tea or coffee,body changes when quitting tea or coffee,challenges of giving up tea or coffee,withdrawal symptoms from tea or coffee,coping with caffeine withdrawal,health impacts of quitting caffeine,tea and coffee addiction effects,breaking tea or coffee habit,overcoming challenges of quitting tea or coffee

ध्यान लगाने में परेशानी

कैफीन का रेगुलर सेवन करने से ब्रेन के कैमिकल पर असर पड़ता है जिसका सीधा असर ध्‍यान लगाने की क्षमता और मेमोरी पर आता है। अगर आप अचानक से कैफीन का सेवन बंद करते हैं तो आपको ध्‍यान लगाने में परेशानी हो सकती है।

giving up tea or coffee,effects of quitting tea or coffee,body changes when quitting tea or coffee,challenges of giving up tea or coffee,withdrawal symptoms from tea or coffee,coping with caffeine withdrawal,health impacts of quitting caffeine,tea and coffee addiction effects,breaking tea or coffee habit,overcoming challenges of quitting tea or coffee

कब्ज की समस्या

अचानक से कॉफी या चाय बंद करने से कब्‍ज की समस्‍या हो सकती है। कई लोग सुबह ठीक से फ्रेश होने के ल‍िए कैफीन का इस्‍तेमाल चाय या कॉफी के रूप में करते हैं। अचानक से इसे छोड़ने पर कब्‍ज हों तो आप फाइबर वाली डाइट लें और पानी की मात्रा बढ़ाएं।

giving up tea or coffee,effects of quitting tea or coffee,body changes when quitting tea or coffee,challenges of giving up tea or coffee,withdrawal symptoms from tea or coffee,coping with caffeine withdrawal,health impacts of quitting caffeine,tea and coffee addiction effects,breaking tea or coffee habit,overcoming challenges of quitting tea or coffee

मूड में बदलाव

कैफीन में डोपामाइन होता है जिसका सेवन अचानक बंद करने से डिप्रेशन के लक्षण या एंग्‍जाइटी हो सकती है जिससे मूड में बदलाव महसूस हो सकता है। इस समस्‍या को दूर करने के लिए आप मेडिटेशन की मदद ले सकते हैं।

चाय या कॉफी छोड़ने का तरीका

कैफीन छोड़ने के लिए आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी पीना चाहिए, बॉडी हाइड्रेट रहेगी तो आपके शरीर को एनर्जी भी मिलेगी जिससे कैफीन की जरूरत महसूस नहीं होगी। लोग नींद को दूर करने के लिए और एनर्जी बढ़ाने के लिए कैफीन का सेवन करते हैं पर एनर्जी कम होना डिडाइड्रेशन के लक्षण भी हो सकते हैं इसलिए आपको पानी पीते रहना है जिससे कैफीन जैसे चाय या कॉफी पीने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आप कैफीन छोड़ने जा रहे हैं तो इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें-

—आप एक समय तय कर लें कि दिन के इस घंटे के बाद आप कैफीन का सेवन नहीं करेंगे, डॉक्‍टर की मानें तो दोपहर के तीन बजे के बाद आपको कैफीन का सेवन रोक देना चाहिए।

—छोटे कदम उठाएं जैसे आप वाइट कॉफी पीते हैं तो धीरे-धीरे ब्‍लैक कॉफी पीना शुरू करें, कॉफी के अन्‍य विकल्प जैसे ग्रीन टी या हर्बल टी ट्राय करें।

—आपको कैफीन का सेवन अचानक से बंद करने में परेशानी हो सकती है इसलिए आप अपने कप या मग का साइज कम करें, मग को पूरा भरने के बजाय हॉफ कप रखें या छोटे साइज के कप में चाय या कॉफी का सेवन करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com