चमत्कारी फायदे पहुंचाता हैं सर्दियों में तिल का सेवन, जानें और आहार में करें शामिल

By: Neha Thu, 15 Dec 2022 2:11:24

चमत्कारी फायदे पहुंचाता हैं सर्दियों में तिल का सेवन, जानें और आहार में करें शामिल

सर्दियों का मौसम आते ही आपको लोगों के खानपान में बदलाव देखने को मिल जाएगा। सर्दियों के दिनों में भोजन के दौरान ऐसी चीजों को ज्यादा शामिल किया जाता हैं जिनकी तासीर गर्म हो और यह शरीर को भी गर्माहट देने का काम करते हैं। इन्हीं आहार में से एक हैं तिल जिसका सेवन सर्दियों में चमत्कारी फायदे पहुंचाता हैं। इसके सेवन से आपके शरीर को भरपूर रूप से कैल्शियम, मैग्नीशियम, फाइबर, आयरन इत्यादि प्राप्त होता है, जो आपको कई तरह की बीमारियों से दूर रख सकता है। शोध भी बताते हैं कि तिल में सेसमीन नाम का ऐंटिऑक्सिडेंट पाया जाता है, जो कई रोगों में फायदेमंद है। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह सर्दियों में तिल का सेवन सेहत को फायदे पहुंचाता हैं।

consuming sesame in winter gives miraculous benefits know and include it in the diet,Health,healthy living

ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल

सर्दियों में तिल का सेवन करने से ब्लड प्रेशर की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। दरअसल, सर्दियों के दिनों में ब्लड प्रेशर की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाती है, ऐसे में तिल का सेवन जरूर करें। तिल में मौजूद मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर रोगियों के लिए लाभकारी हो सकता है।

consuming sesame in winter gives miraculous benefits know and include it in the diet,Health,healthy living

दिमाग की बढ़ती है ताकत

तिल में प्रोटीन के साथ ही कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और कॉपर भी पाए जाते हैं। ऐसे में तिल दिमाग की ताकत को भी बढ़ाता है। तिल का नियमित सेवन करने से याददाश्त तो अच्छी रहती ही है और दिमाग पर बढ़ती उम्र का असर कम होता है।

consuming sesame in winter gives miraculous benefits know and include it in the diet,Health,healthy living

हड्डियों की बढ़ाए मजबूती

सर्दियों के सीजन में अधिकतर लोगों को हड्डियों से जुड़ी परेशानियां जैसे- जोड़ों में दर्द, सूजन, लालिमा इत्यादि देखने को मिलता है। ऐसे में तिल का सेवन करना उनके लिए फायदेमंद हो सकता है। तिल में मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक और फास्फोरस हड्डियों की मजबूती को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके अलावा तिल का सेवन करने से हड्डियों की मरम्मत बेहतर तरीके से हो सकती है।

consuming sesame in winter gives miraculous benefits know and include it in the diet,Health,healthy living

कोलेस्ट्रॉल करता है कम

कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में काला तिल लाभकारी है। इनमें सेसामिन और सेसमोलिन नामक दो पदार्थ होते हैं, जो लिग्नांस नामक फाइबर का समूह होते हैं। लिग्नांस के प्रभाव से कोलेस्ट्रॉल कम होता है, क्योंकि वे आहार फाइबर में समृद्ध हैं।

consuming sesame in winter gives miraculous benefits know and include it in the diet,Health,healthy living

स्ट्रेस से राहत

सर्दियों में मानसिक समस्याएं बढ़ने का खतरा अधिक रहता है। खासतौर पर इस सीजन में स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी समस्याएं काफी ज्यादा बढ़ती हैं। अगर आप स्ट्रेस और डिप्रेशन को कम करना चाहते हैं तो तिल का सेवन करें। तिल का सेवन करने से स्ट्रेस और डिप्रेशन के खतरों को कम करने के साथ-साथ अनिद्रा की परेशानियों को भी दूर किया जा सकता है।

consuming sesame in winter gives miraculous benefits know and include it in the diet,Health,healthy living

नींद अच्छी आती है

कई लोगों को सर्दियों में अनिद्रा की शिकायत हो जाती है। तिल का सेवन करने से अनिद्रा की शिकायत दूर करने में मदद मिलती है। दरअसल, तिल में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो अच्छी नींद लाने में मदद करते हैं। इसके साथ ही, तिल का सेवन करने से तनाव और डिप्रेशन को कम करने में मदद मिलती है।

consuming sesame in winter gives miraculous benefits know and include it in the diet,Health,healthy living

दिल को रखें स्वस्थ

सर्दियों में तिल का सेवन करने से दिल की सेहत दुरुस्त रहती है। तिल का सेवन हमारे दिल के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें आयरन, मैग्नीशियम, सेलेनियम और जिंक जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com