शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाती हैं ये चीजें, रोज करे सेवन

By: Priyanka Maheshwari Thu, 08 Feb 2024 10:09:27

शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाती हैं ये चीजें, रोज करे सेवन

कोलेस्ट्रॉल एक घटक है जिसे शरीर को हार्मोन का उत्पादन करने और पोषक तत्वों को संश्लेषित करने की आवश्यकता होती है। कोलेस्ट्रॉल पाचन में भी मदद करता है। हमारे शरीर में लिवर कोलेस्ट्रॉल का उत्पादन करता है। कोलेस्ट्रॉल खाने में भी मौजूद होता है, जिसे हम खाते हैं। हमारे शरीर में दो तरह का कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है गुड कोलेस्ट्रॉल (High-Density Lipoprotein) और बैड कोलेस्ट्रॉल (Low-Density Lipoprotein)

गुड कोलेस्ट्रॉल की बात करें तो यह हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी माना जाता है। गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) खून में जमने वाले फैट को कम करने में मदद करता है और हमारी धमनियों को साफ रखता है ताकी दिल तक खून का प्रवाह सही तरह से हो सके। वहीं, बैड कोलेस्ट्रॉल को शरीर के लिए नुकसानदायक माना जाता है। लाइफस्टाइल में बदलाव करके आप शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ा सकते हैं और बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते है। एचडीएल को बढ़ाने के लिए खानपान पर ध्यान देना जरूरी होती है। इसलिए आज हम आपको बताने जा हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिनका नियमित सेवन से शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाया जा सकता है। आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में -

foods to boost good cholesterol levels,increasing hdl cholesterol through diet,boosting high-density lipoprotein (hdl) with food choices,best foods to raise good cholesterol,diet for improving hdl cholesterol levels,food options for increasing good cholesterol,enhancing hdl levels through dietary choices,healthy foods to raise good cholesterol,hdl-boosting food selections,improving good cholesterol levels with diet

चीया सीड्स

चीया सीड्स को सुपरफूड कहा जाता है। क्योंकि इसमें कई तरह के पोषक तत्व शामिल होते हैं। चीया सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर का एक अच्छा सोर्स माना जाता है। इसका रोजाना सेवन शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है साथ ही चीया सीड्स इम्यूनिटी को भी मजबूती प्रदान करती है। इसे खाने से आप लंबे समय तक फुल महसूस करते हैं इसलिए अगर आप अपना वजन कम करना चाहते है तो इसका नियमित सेवन कर सकते हैं।

foods to boost good cholesterol levels,increasing hdl cholesterol through diet,boosting high-density lipoprotein (hdl) with food choices,best foods to raise good cholesterol,diet for improving hdl cholesterol levels,food options for increasing good cholesterol,enhancing hdl levels through dietary choices,healthy foods to raise good cholesterol,hdl-boosting food selections,improving good cholesterol levels with diet

जौ

जौ एक साबुत अनाज है जिसमें बीटा-ग्लूकन की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है, यह एक घुलनशील फाइबर होता है। इसका सेवन सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। जौ में विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैगनीज, सेलेनियम, जिंक, कॉपर, प्रोटीन, अमीनो एसिड, डायट्री फाइबर्स और कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। यह शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल और बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है।

foods to boost good cholesterol levels,increasing hdl cholesterol through diet,boosting high-density lipoprotein (hdl) with food choices,best foods to raise good cholesterol,diet for improving hdl cholesterol levels,food options for increasing good cholesterol,enhancing hdl levels through dietary choices,healthy foods to raise good cholesterol,hdl-boosting food selections,improving good cholesterol levels with diet

अखरोट

ओमेगा -3 फैटी एसिड का बहुत अच्छा सोर्स होता है अखरोट। अखरोट में प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, फासफोरस, कॉपर और सेलेनियम पाया जाता है। अखरोट बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाने का काम करता है। अखरोट को दिल के लिए अच्छा माना जाता है। कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि अखरोट हार्ट से जुड़ी बीमारियों के खतरे को तो कम करता ही है साथ यह डायबिटीज और मोटापे को रोकने में भी आपकी मदद करता है।

foods to boost good cholesterol levels,increasing hdl cholesterol through diet,boosting high-density lipoprotein (hdl) with food choices,best foods to raise good cholesterol,diet for improving hdl cholesterol levels,food options for increasing good cholesterol,enhancing hdl levels through dietary choices,healthy foods to raise good cholesterol,hdl-boosting food selections,improving good cholesterol levels with diet

सी फूड

अगर आप नॉनवेज खाते हैं, तो आपको सी फूड्स का सेवन जरूर करना चाहिए। साल्मन, टूना, मर्केल आदि ऐसी फिश होती हैं जिनमें ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसका सेवन करने से शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ाने में मदद मिलती है।

foods to boost good cholesterol levels,increasing hdl cholesterol through diet,boosting high-density lipoprotein (hdl) with food choices,best foods to raise good cholesterol,diet for improving hdl cholesterol levels,food options for increasing good cholesterol,enhancing hdl levels through dietary choices,healthy foods to raise good cholesterol,hdl-boosting food selections,improving good cholesterol levels with diet

सोयाबीन

सोयाबीन में अनसैचुरेटेड फैट, फाइबर और प्लांट-बेस्ड प्रोटीन पाया जाता है। सोयाबीन का नियमित सेवन गुड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाने और बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा यह लिपिड प्रोफाइल को भी सुधारने का काम करता है। जैसा की हमने आपको बताया कि इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है ये डाइटिंग करने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। इसके अलावा सोयाबीन के सेवन व्यक्ति को दिल से जुड़ी बीमारियों से दूर रखता है।

foods to boost good cholesterol levels,increasing hdl cholesterol through diet,boosting high-density lipoprotein (hdl) with food choices,best foods to raise good cholesterol,diet for improving hdl cholesterol levels,food options for increasing good cholesterol,enhancing hdl levels through dietary choices,healthy foods to raise good cholesterol,hdl-boosting food selections,improving good cholesterol levels with diet

ऑलिव ऑयल

ऑलिव और इससे तैयार होने वाले तेल में हेल्दी फैट की मात्रा काफी ज्यादा होती है जिसके चलते यह शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करता है। रेगुलर रिफाइंड ऑयल कीबजाय जब आप मोनोअनसैचुरेटेड ऑलिव ऑयल का सेवन करते हैं तो इससे हार्ट संबंधित बीमारियों का खतरा काफी कम हो जाता है। ऑलिव ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो दर्द और सूजन को कम करने में मदद करती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com