शरीर में 300 से भी ज्यादा बायोकेमिकल रिएक्शन्स में मदद करता है मैग्नीशियम, जानें इसकी जरूरत और प्रमुख स्रोत

By: Ankur Wed, 09 Aug 2023 3:48:21

शरीर में 300 से भी ज्यादा बायोकेमिकल रिएक्शन्स में मदद करता है मैग्नीशियम, जानें इसकी जरूरत और प्रमुख स्रोत

शरीर को बेहतर तरीके से काम करते रहने के लिए रोजाना कई प्रकार के विटामिन्स और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की जरूरत होती है। मैग्नीशियम शरीर के लिए जरुरी प्रमुख पांच तत्वों में से एक है। शरीर को ठीक ढंग से अपना काम करने के लिए मैग्नीशियम की पर्याप्त मात्रा होना बहुत जरुरी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मैग्नीशियम आपके शरीर में 300 से भी ज्यादा बायोकेमिकल रिएक्शन्स में मदद करता है। मैग्नीशियम एक अति आवश्यक तत्व है, जिससे भरपूर चीजों को भोजन में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। मैग्नीशियम को अपनी डाइट में जोड़ना कोई मुश्किल काम नहीं है। थोड़ी से बदलाव से आप अपने शरीर में मैग्नीशियम की मात्रा को पूरा कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको मैग्नीशियम की जरूरत और इसके प्रमुख स्त्रोत के बारे में बताने जा रहे हैं।

magnesium and its benefits,essential role of magnesium,magnesium-rich foods,top food sources of magnesium,magnesium in your diet,benefits of magnesium-rich diet,magnesium nutritional sources,incorporating magnesium in your meals,magnesium health benefits,magnesium: nature nutrient

दिल के स्वास्थ्य के लिए अच्छा

मैग्नीशियम हमारे दिल को स्वस्थ बनाए रखता है। रिसर्च में यह पाया गया है कि मैग्नीशियम के भरपूर सप्लीमेंट लेने से हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद मिलती है जो हृदय रोग के जोखिम कारक में से एक हैं। अधिक मात्रा में मैग्नीशियम का सेवन करने से हृदय रोग और हाई ब्लड प्रेशर जोखिम कम हो जाता है जिससे दिल का स्वास्थ्य अच्छा रहता है।

magnesium and its benefits,essential role of magnesium,magnesium-rich foods,top food sources of magnesium,magnesium in your diet,benefits of magnesium-rich diet,magnesium nutritional sources,incorporating magnesium in your meals,magnesium health benefits,magnesium: nature nutrient

हड्डियों के लिए जरूरी

शोध में पाया गया है कि हड्डियों के लिए विटामिन-डी और कैल्शियम के साथ-साथ मैग्नीशियम वाली चीजों का सेवन करना भी जरूरी होता है। स्वस्थ हड्डियों के निर्माण के लिए भी मैग्नीशियम आवश्यक है। शोध में पाया गया कि मैग्नीशियम वाली चीजों का सेवन रजोनिवृत्ति के बाद महिलाओं में हड्डियों के घनत्व को ठीक रखने और ऑस्टियोपोरोसिस के जोखिम को कम करने में लाभकारी हो सकता है। यह पोषक तत्व कैल्शियम और विटामिन-डी के स्तर को विनियमित करने में मदद करता है।

magnesium and its benefits,essential role of magnesium,magnesium-rich foods,top food sources of magnesium,magnesium in your diet,benefits of magnesium-rich diet,magnesium nutritional sources,incorporating magnesium in your meals,magnesium health benefits,magnesium: nature nutrient

डायबिटीज को करता है कंट्रोल

अनुसंधान में मैग्नीशियम वाले आहारों को टाइप-2 डायबिटीज का जोखिम कम करने वाला पाया गया है। ग्लूकोज नियंत्रण और इंसुलिन मेटाबॉलिज्म में मैग्नीशियम महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वर्ल्ड जर्नल ऑफ डायबिटीज में साल 2015 में प्रकाशित समीक्षा रिपोर्ट में मैग्नीशियम की कमी से इंसुलिन प्रतिरोध से जोड़कर देखा गया है। एक अन्य अध्ययन में पाया गया कि मैग्नीशियम वाली चीजों के सेवन या सप्लीमेंट्स से इंसुलिन संवेदनशीलता में भी सुधार हो सकता है।

magnesium and its benefits,essential role of magnesium,magnesium-rich foods,top food sources of magnesium,magnesium in your diet,benefits of magnesium-rich diet,magnesium nutritional sources,incorporating magnesium in your meals,magnesium health benefits,magnesium: nature nutrient

माइग्रेन की समस्या होती है दूर

शरीर में मैग्नीशियम की कमी से माइग्रेन की समस्या होने लगती है। कई अध्ययनों में यह पाया गया है कि मैग्नीशियम की खुराक पर्याप्त मात्रा में लेने से माइग्रेन का खतरा कम हो जाता है और इसे नियंत्रित किया जा सकता है।

magnesium and its benefits,essential role of magnesium,magnesium-rich foods,top food sources of magnesium,magnesium in your diet,benefits of magnesium-rich diet,magnesium nutritional sources,incorporating magnesium in your meals,magnesium health benefits,magnesium: nature nutrient

बढ़ती है स्ट्रैंथ

फिजिकल एक्टिविटी करने के दौरान शरीर को अधिक मैग्नीशियम की आवश्यकता होती है। मैग्नीशियम हमारे शरीर में लैक्टेट को हटाने का काम करता है जो एक्साइज के दौरान शरीर में जमा हो जाता है और यह थकान का कारण बनता है। रिसर्च में पाया गया कि मैग्नीशियम की खुराक लेने से वृद्ध लोगों और मैग्नीशियम की कमी वाले अन्य लोगों को फिजिकल एक्टिविटी के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है।

मैग्नीशियम के प्रमुख स्रोत

magnesium and its benefits,essential role of magnesium,magnesium-rich foods,top food sources of magnesium,magnesium in your diet,benefits of magnesium-rich diet,magnesium nutritional sources,incorporating magnesium in your meals,magnesium health benefits,magnesium: nature nutrient

हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियों से आयरन की कमी पूरी होती है। पर क्या आप जानते हैं मैग्नीशियम का भी बहुत अच्छा स्रोत है। इन सब्जियों से हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ जाता है और मांसपेशियों को मजबूती मिलती है।

magnesium and its benefits,essential role of magnesium,magnesium-rich foods,top food sources of magnesium,magnesium in your diet,benefits of magnesium-rich diet,magnesium nutritional sources,incorporating magnesium in your meals,magnesium health benefits,magnesium: nature nutrient

कद्दू के बीज

कद्दू के बीजों को रोस्ट करके और नमक डालकर खाना आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है। 28 ग्राम कद्दू के बीजों से आप अपनी दैनिक जरूरत का 18% मैग्नीशियम पा सकते हैं। इसमें फाइबर भरपूर होता है इसलिए ये आपके पेट के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके अलावा कद्दू के बीजों को आयरन के सबसे बेहतर स्रोतों में गिना जाता है।

magnesium and its benefits,essential role of magnesium,magnesium-rich foods,top food sources of magnesium,magnesium in your diet,benefits of magnesium-rich diet,magnesium nutritional sources,incorporating magnesium in your meals,magnesium health benefits,magnesium: nature nutrient

बादाम

चूंकी बादाम की तासीर गर्म होती है इसीलिए इनका सेवन सर्दियों में किया जाता है। यह मैग्नीशियम का एक अच्छा स्रोत है। अगर आप रोज पानी में भिगोए हुए पांच बदाम का सेवन करेंगे तो याद आए के साथ-साथ नर्वस सिस्टम से संबंधित बीमारियों से भी बचा जा सकता है।

magnesium and its benefits,essential role of magnesium,magnesium-rich foods,top food sources of magnesium,magnesium in your diet,benefits of magnesium-rich diet,magnesium nutritional sources,incorporating magnesium in your meals,magnesium health benefits,magnesium: nature nutrient

मूंगफली

मूंगफली का सेवन करके भी आप रोजाना के लिए आवश्यक मैग्नीशियम की मात्रा प्राप्त कर सकते हैं। आंकड़ों के अनुसार एक चौथाई कप तेल में भुने हुए मूंगफली में 63 mg मैग्नीशियम मिलता है। कई लोग पीनट बटर को सेहत के लिए नुकसानदायक मानते हैं जबकि ऐसा नहीं है। अगर आप सीमित मात्रा में इसका सेवन करते हैं तो यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। आंकड़ों के अनुसार दो चम्मच पीनट बटर में 49 mg मैग्नीशियम पाया जाता है।

magnesium and its benefits,essential role of magnesium,magnesium-rich foods,top food sources of magnesium,magnesium in your diet,benefits of magnesium-rich diet,magnesium nutritional sources,incorporating magnesium in your meals,magnesium health benefits,magnesium: nature nutrient

पिस्ता

पिस्ता का सेवन भी आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हालांकि पिस्ता में मैग्नीशियम की मात्रा अपेक्षाकृत कम होती है। मगर इसमें दूसरे पोषक तत्व भरपूर होते हैं, जिसके कारण इसका रोजाना सेवन करना चाहिए। 28 ग्राम पिस्ता से आपको अपने दैनिक जरूरत का 8% मैग्नीशियम मिल जाता है। इसके अलावा पिस्ता में ल्यूटिन और जियजैन्थिन नामक दो तत्व होते हैं, जो आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। कमजोर आंखों वालों को इसे जरूर खाना चाहिए।

magnesium and its benefits,essential role of magnesium,magnesium-rich foods,top food sources of magnesium,magnesium in your diet,benefits of magnesium-rich diet,magnesium nutritional sources,incorporating magnesium in your meals,magnesium health benefits,magnesium: nature nutrient

एवोकैड़ो

कई फल भी मैग्नीशियम के अच्छे स्रोत होते हैं जिनमें एवोकैडो प्रमुख है। एक कप कटे हुए एवोकैड़ो में लगभग 44 mg मैग्नीशियम मिलता है। एवोकैड़ो में मैग्नीशियम के अलावा और भी कई पोषक तत्व और विटामिन पाए जाते हैं। इस फल का नियमित सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।

magnesium and its benefits,essential role of magnesium,magnesium-rich foods,top food sources of magnesium,magnesium in your diet,benefits of magnesium-rich diet,magnesium nutritional sources,incorporating magnesium in your meals,magnesium health benefits,magnesium: nature nutrient

काजू

रोजाना 10-12 काजू का सेवन आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है। 28 ग्राम काजू में आपकी दैनिक जरूरत का 20% मैग्नीशियम होता है। इसके अलावा इसमें पोटैशियम और आयरन की मात्रा भी भरपूर होती है। काजू का सेवन करने से आपके शरीर में एनर्जी बनी रहती है, जिससे आलस और थकान दूर होती है। इसके अलावा ये बालों के झड़ने की समस्या को रोकने में भी मददगार है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com