
बॉलीवुड की फैशन आइकन सोनम कपूर हमेशा अपने स्टाइल और ग्रेस से फैंस का दिल जीतती हैं। इन दिनों सोनम प्रेग्नेंट हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने क्लासी और रॉयल लुक से सभी का ध्यान खींचा है।
सोनम कपूर की बहन और स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने उनकी लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस का बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए स्टाइलिश अवतार देखा जा सकता है।

सोनम ने अबू जानी-संदीप खोसला और स्वदेश इंडिया द्वारा डिजाइन की गई ब्लैक ब्रोकेड साड़ी पहनी थी। बेज-गोल्ड और सिल्वर जरदोजी बॉर्डर वाली इस बनारसी साड़ी को उन्होंने टर्टल नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया।
अपने लुक को और भी एलिगेंट बनाने के लिए सोनम ने मैचिंग गोल्ड नेकलेस और झुमके कैरी किए, जो साड़ी के साथ शानदार तालमेल बिठा रहे थे। स्लीक बन हेयरस्टाइल और स्मोकी आई मेकअप के साथ ब्राउन शेड की लिपस्टिक ने उनके ओवरऑल लुक को और भी ग्रेसफुल बना दिया।

इस दौरान सोनम हाथ में गोल्डन क्लच कैरी करती नजर आईं। डाइटिशियन के अनुसार यह क्लच रियल गोल्ड से बना हुआ है।
फोटोज में सोनम अपने बेबी बंप को स्टाइलिश अंदाज में फ्लॉन्ट करती दिखीं। हर शॉट में उनका रॉयल और क्लासी स्टाइल देखने लायक था
फैंस भी उनकी इन फोटोज पर भरपूर प्यार लुटा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “गॉडेस मामा,” जबकि दूसरे ने कमेंट किया, “स्टनिंग।”
सोनम कपूर ने साबित कर दिया है कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी एक्ट्रेस स्टाइल और ग्रेस के मामले में किसी से पीछे नहीं रहतीं।













