
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री और नई-नवेली दुल्हन सामंथा रूथ प्रभु एक बार फिर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में सामने आए उनके नए लुक ने फैशन लवर्स का दिल जीत लिया है। शादी के बाद सामंथा का यह अवतार न सिर्फ फ्रेश नजर आता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वह बदलते फैशन ट्रेंड्स को कितनी खूबसूरती से अपनाती हैं। उनका यह लुक उन महिलाओं के लिए खास इंस्पिरेशन बन सकता है, जो ट्रेडिशनल पहनावे में भी मॉडर्न एलिगेंस चाहती हैं।
इस बार सामंथा ने सिल्क साड़ी को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाकर यह साबित कर दिया कि पारंपरिक आउटफिट्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। उन्होंने जिस अंदाज़ में साड़ी को कैरी किया है, उसमें क्लास और कॉन्फिडेंस दोनों साफ झलकता है। शादी के बाद उनका यह स्टाइल फैंस के लिए बिल्कुल नया और ट्रेंडसेटिंग माना जा रहा है।

सामंथा की साड़ी का सबसे खास आकर्षण इसका शैम्पेन-गोल्ड बॉर्डर है, जिसके साथ दिया गया प्रिंट आमतौर पर वेस्टर्न फैशन में देखने को मिलता है। इसी यूनिक एलिमेंट ने उनकी सिल्क साड़ी को एक कंटेम्पररी फील दी है। यह आउटफिट इस बात का शानदार उदाहरण है कि कैसे पारंपरिक भारतीय कपड़ों में आधुनिक डिज़ाइन को शामिल किया जा सकता है।

उन्होंने इस साड़ी के साथ ब्लैक कलर का स्लीवलेस ब्लाउज चुना, जिसने पूरे लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। ट्रेडिशनल साड़ी और मॉडर्न ब्लाउज का यह कॉम्बिनेशन बेहद संतुलित और स्टाइलिश नजर आया। एक्सेसरीज की बात करें तो सामंथा ने ज्यादा भारी ज्वेलरी से परहेज करते हुए गोल्डन झुमकों को चुना, जो उनके लुक को एलिगेंट टच दे रहे थे।
मेकअप के मामले में भी सामंथा ने सादगी को प्राथमिकता दी। हल्के ब्राउन स्मोकी आईज और सटल लिप शेड ने उनके चेहरे पर सॉफ्ट ग्लो बनाए रखा, जबकि माथे पर लगी लाल बिंदी ने पूरे लुक को खूबसूरती से इंडियन ट्रेडिशन से जोड़ा।
कुल मिलाकर सामंथा का यह स्टाइल इस बात की मिसाल है कि इंडियन टेक्सटाइल क्राफ्ट और ग्लोबल फैशन ट्रेंड्स को एक साथ मिलाकर कितना आकर्षक लुक तैयार किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके इस अवतार की जमकर सराहना की है और इसे साल के सबसे स्टाइलिश साड़ी लुक्स में गिना जा रहा है। अगर आप भी अपने पहनावे में ट्रेडिशनल चार्म के साथ मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो सामंथा का यह लुक आपके लिए परफेक्ट फैशन इंस्पिरेशन साबित हो सकता है।














