नोरा फतेही का यह लुक सभी को बना रहा दीवाना, रॉयल ब्लू कलर में बढ़ रहा आकर्षण
By: Ankur Sat, 08 May 2021 3:26:49
अपनी खूबसूरती और डांस से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली नोरा फतेही अभी एक डांस रिएलिटी शो जज कर रही हैं और इसकी शूटिंग के दौरान वे रॉयल ब्लू कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस पहने नजर आई। इससे जुड़ी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा की हैं। नोरा फतेही का यह लुक सभी को दीवाना बना रहा हैं। नोरा की इन तस्वीरों को देख जमकर लोग रिएक्शन दे रहे हैं।
डांस रिएलिटी शो के सेट पर गॉर्जियस लुक में तैयार नोरा ने रॉयल ब्लू कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस पहन रखी है। जिसमे उनकी कर्वी फिगर साफ नजर आ रही है। डिजाइनर नीम खान के कलेक्शन से लिया गया नोरा का गाउन स्पार्कली और शिमरी टच लिए था। जिसकी फुलस्लीव और पफी शोल्डर इसमे एक्स्ट्रा उम्फ ऐड कर रहे थे। वहीं हाई नेक से लेकर फ्लोर लेंथ तक ये गाउन काफी क्लासी लग रहा था।
जिसे मिस नोरा ने रेड हॉट लिपस्टिक के साथ मैच किया था। वहीं पैरों में सिल्वर हाई हील्स के साथ नोरा नाचते हुए ही पोज देती नजर आ रही हैं। बात करें मेकअप की तो पिंक चिक्स, ब्लश, हाईलाइटर और कोहल आईंज नोरा की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रही हैं।
ये भी पढ़े :
# बालों में फंकी कलर्स का प्रयोग कर निखारें पर्सनैलिटी, दिखें आकर्षक, ऐसे करें केयर
# अपनी बोल्डनेस से सभी पर जादू कर रही टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख, हॉटनेस से चुरा रही सभी का दिल
# ये फ़ैब्रिक्स आपको झुलसाती गर्मी में भी रखेंगे कूल-कूल, दिखेंगे अलहदा
# आजकल पांव जमीं...इन हील्स को पहनने के बाद नहीं रह पाएंगी इठलाए बिना!
# बाहर आना-जाना बंद सही, लेकिन घर पर भी यूं दिख सकती हैं स्टाइलिश...