कर्वी फिगर दिखा मलाइका अरोड़ा ने पहन डाले हॉट कपड़े, रैंप पर नजर आया हसीना का स्टाइलिश अंदाज
By: Priyanka Maheshwari Sun, 16 Oct 2022 10:09:22
बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा को हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करते हुए देखा गया है। जहां, उनका अंदाज बहुत ही स्टाइलिश लग रहा था। वह फैशन डिजाइनर Abirr n' Nanki के लेबल Limerick के आउटफिट्स पहने हुए दिखाई दीं। इस दौरान मलाइका अरोड़ा ने जिन कपड़ों को पहना था, उसमें डीप नेकलाइन उनके लुक को सेक्सी बना रही थी। उनका यह ब्लू कलर का आउटफिट एक तरह का को-आर्ड सेट था। इस को-आर्ड सेट में ब्रालेट टॉप था, जिसमें डीप प्लंजिंग नेकलाइन थी और स्ट्रैपी स्लीव्स थी। हसीना के इस ब्रालेट टॉप पर मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट्स दिख रहे थे।
इस प्रिंटेडे ब्रालेट टॉप के साथ हसीना ने फिगर-हगिंग स्कर्ट मैच की थी, जिसमें उनके टोन्ड ऐब्स शो हो रहे थे। वहीं उनका बॉडी शेप भी परफेक्टली फ्लॉन्ट होता दिख रहा था। मलाइका ने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था।
आपको बता दे, 48 की उम्र में भी गजब की हसीन लगती हैं। उनका हर एक स्टाइल बहुत ही किलर लगता है। हसीना अपने फैशन सेंस से यंग हसीनाओं को भी टक्कर देती हुई दिखाई देती हैं। यही कारण है कि मलाइका के दीवाने सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी हैं।
ये भी पढ़े :
# #Metoo: अपना ब्रेस्ट साइज बताओ, पैर दिखाओ..., भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने खोली साजिद खान की पोल
# लाइट डेनिम-फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप में नजर आई श्वेता तिवारी, दिए कमाल के पोज; देखें तस्वीरें