
भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। 89 वर्ष की आयु में उनका निधन फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे धर्मेंद्र ने अपने करियर में न केवल एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं, बल्कि अपनी सादगी और अलग अंदाज़ से लाखों दिलों में खास जगह बनाई। अपने एक्टिंग करियर के साथ-साथ वह शानदार और एलीगेंट लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते थे। खासतौर पर, उन्हें गाड़ियों का बेहद शौक था। लेकिन क्या आप जानते हैं—धर्मेंद्र की पसंदीदा कार कौन थी और उन्होंने जिंदगी की पहली गाड़ी कब खरीदी? आइए जानें।
धर्मेंद्र ने खुद बताई थी अपनी फेवरेट कार
कुछ साल पहले धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को अपनी सबसे खास और पहली कार के बारे में बताया था। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने गर्व से अपनी पहली खरीदी हुई गाड़ी—Fiat—को दिखाया था। धर्मेंद्र ने खुलासा किया था कि इस कार को उन्होंने वर्ष 1960 में खरीदा था। यह वही दौर था जब वह फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे।
पहली कार की कीमत सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे
धर्मेंद्र का यह वीडियो 11 अक्टूबर 2021 को पोस्ट किया गया था। वीडियो में वह मुस्कुराते हुए कहते हैं, "देखो मेरे दोस्तों, यह मेरी पहली कार है… मैंने इसे 18,000 रुपये में खरीदा था। उस समय 18 हजार रुपये बहुत बड़ी रकम होती थी।"
उन्होंने बताते हुए यह भी कहा था कि उन्होंने इस गाड़ी को बेहद संभालकर रखा है। समय बीतते-बीतते इस कार को खरीदे हुए करीब 65 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज भी यह धर्मेंद्र के लिए यादों का खज़ाना है।
फिल्मी सफर जिसने बनाया फैंस का हीरो
धर्मेंद्र का करियर कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों से सजा हुआ है। उनकी सदाबहार फिल्म ‘शोले’ आज भी भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में गिनी जाती है। इसके अलावा सीता और गीता, तुम हसीन मैं जवान, लोफर, राजा जानी, यादों की बारात, दोस्त, यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों ने उन्हें दर्शकों के दिलों का चहेता बना दिया।
धर्मेंद्र के निधन के बाद भी फैंस उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। उनकी आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ इस साल 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म उनके शानदार करियर और विरासत का एक और यादगार अध्याय बनेगी।














