उर्फी जावेद ने पहनी बोरी से बनी ड्रेस, फ्लॉन्ट किया ग्लैमरस लुक, वीडियो वायरल

By: Pinki Sat, 04 June 2022 1:30:44

उर्फी जावेद ने पहनी बोरी से बनी ड्रेस, फ्लॉन्ट किया ग्लैमरस लुक, वीडियो वायरल

अपने फैशन सेंस और आइडिया से लोगों को हैरान करने वाली उर्फी जावेद ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने एक बोरे से अपने लिए ड्रेस बनाई है। उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए ये भी बताया कि उन्होंने बोरे से ड्रेस बनाने में मात्र 10 मिनट ही लगाए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद एक गार्डन में एक टॉप और शर्ट में खड़ी हैं। फिर वह एक बोरी को कैच करती हैं और कैमरे की तरफ हैरानी से देखती हैं। इसके बाद वह बोरी को उल्टा करते हुए नजर आती हैं। उसके बाद वह बोरी से बने एक टॉप और एक शॉर्ट में नजर आती हैं। इसके बाद वह कैमरे के सामने अपनी दिलकश अदाएं दिखाती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, 'बोरी या एक ड्रेस? क्या है ये…। इसे एक बोरी से 10 मिनट में बनाया है!!' उर्फी ने इसके साथ हंसने वाले इमोजी अपने कैप्शन में शामिल किए हैं। उर्फ की इस पोस्ट पर उनके फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और उनकी क्रिएटिविटी की तारीफें कर रहे हैं। उर्फी के इस वीडियो पर 90 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है वहीं, अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

ये भी पढ़े :

# Samrat Prithivraj Box Office Day 1: उम्मीद से कम रही फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की कमाई, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com