टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार संग किया ‘मैं खिलाड़ी...’ पर धमाकेदार डांस, फैंस बोले- ‘वाह बड़े मियां छोटे मियां’

By: Pinki Thu, 02 Feb 2023 3:49:42

 टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार संग किया ‘मैं खिलाड़ी...’ पर धमाकेदार डांस, फैंस बोले- ‘वाह बड़े मियां छोटे मियां’

हाल ही में अक्षय कुमार इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ का गाना ‘मैं खिलाड़ी’ रिलीज हुआ है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और रील भी बना रहे हैं। अक्षय कुमार ने भी टाइगर श्रॉफ के साथ एक इंस्टाग्राम रील बना कर शेयर किया है। इस वीडियो में ब्लैक कलर की मैचिंग आउटफिट पहने, सनग्लासेस लगाए टाइगर और अक्षय डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों एक्टर्स ने साल 1994 में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ की तर्ज पर कमाल का हुक स्टेप्स कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ सैफ अली खान थे। इनके जबरदस्त परफॉर्मेंस को देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं टाइगर की मम्मी आयशा श्रॉफ और अर्चना पूरण सिंह भी प्यार बरसा रही हैं। इस डांस वीडियो को कुछ ही घंटों में 20 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के मस्त डांस को देख फैंस ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। एक ने लिखा ‘क्या बात है अक्की सर इस उम्र में एनर्जी’ वहीं, एक यूजर ने लिखा ‘वाह बड़े मियां छोटे मियां’। एक ने लिखा ‘माय गॉड…मेरा मतलब टाइगर तो ग्रेट हैं लेकिन अक्षय सर का को देखो’। एक ने लिखा ‘आग लगा दी’।फैंस के अलावा अर्चना पूरण सिंह ने हार्ट और फायर इमोजी के साथ लिखा ‘दिस इज’। टाइगर की मम्मी आयशा ने लिखा ‘बहुत बढ़िया’।

22 जनवरी को रिलीज हुआ था ‘सेल्फी’ का ट्रेलर

बता दें कि कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘सेल्फी’ राज मेहता के डायरेक्शन में बनी है। इस फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया गया था। फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। लंबे समय बाद इमरान हाशमी पर्दे पर नजर आएंगे। इस फिल्म में डायना पेंटी और नुसरत भरूचा हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com