
वही एक्सप्रेशन, वही मासूम मुस्कान और बिल्कुल श्रीदेवी जैसी अदाएं—इस लड़की को देखकर हर कोई हैरान रह गया। लोग कहने लगे, "ये तो दूसरी श्रीदेवी है!" श्रीदेवी, हिंदी सिनेमा की वो लीजेंड्री एक्ट्रेस, जिनकी तुलना किसी से करना आसान नहीं। उन्हें बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता है, और ये उपाधि उन्होंने अपने बेमिसाल अभिनय और नायाब अंदाज़ से हासिल की। साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक उनका सफर एक मिसाल रहा। ‘चांदनी’, ‘लम्हे’ और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं। उनके लुक, डांस और एक्सप्रेशन ने उन्हें हमेशा के लिए अमर बना दिया।
इन्हीं यादों को फिर से जिंदा कर रही हैं दीपाली चौधरी, जो आजकल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दीपाली श्रीदेवी की तरह मेकअप करके, उन्हीं की स्टाइल में डांस और एक्सप्रेशन करके उनके चाहने वालों को पुरानी यादों में डुबो देती हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे श्रीदेवी के हिट गाने ‘एक आंख मारूं’ पर उनकी तरह एक्सप्रेशन देती नजर आईं। लोगों ने दीपाली के इस अंदाज़ को खूब सराहा। किसी ने तारीफ करते हुए लिखा, "बॉलीवुड वालों को आपसे मिलना चाहिए!" तो किसी ने कहा, "श्रीदेवी की आत्मा आपमें समा गई है!" एक यूजर ने मजाक में पूछा, "कहीं आप उनकी बहन तो नहीं?"
वीडियो इतना वायरल हो गया कि दीपाली को "दूसरी श्रीदेवी" का टैग तक दे दिया गया। इस वीडियो को 24 अप्रैल को शेयर किया गया था और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं। कई लोगों ने उन्हें फिल्मों में ऑडिशन देने की सलाह भी दी। दीपाली के ये वीडियोज सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि श्रीदेवी की विरासत को सम्मान देने की एक खूबसूरत कोशिश हैं—जो हर किसी को भावुक कर जाती है।














