
साउथ सुपरस्टार प्रभास और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की जोड़ी को लेकर लंबे समय से जो उत्सुकता बनी हुई थी, वह आखिरकार नए साल के साथ खत्म हो गई है। साल की धमाकेदार शुरुआत करते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘स्पिरिट’ का पहला लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। इस पोस्टर में प्रभास और तृप्ति डिमरी ऐसे अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर फैंस चौंक गए हैं। ठीक अपनी पिछली सुपरहिट फिल्म ‘एनिमल’ की तरह, वांगा ने इस बार भी नए साल की आधी रात को ‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक शेयर कर फैंस को सरप्राइज दे दिया।
कैसा है ‘स्पिरिट’ का पहला पोस्टर
‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक पोस्टर एक गहरे, गंभीर और रहस्यमयी सिनेमैटिक माहौल का संकेत देता है। पोस्टर में प्रभास की पीठ दिखाई दे रही है, जिस पर कई जगह पट्टियां बंधी हैं, जो किसी हिंसक टकराव या दर्दनाक अतीत की कहानी बयां करती हैं। वहीं तृप्ति डिमरी बेहद सुकून और ठहराव के साथ उनकी सिगरेट जलाती नजर आ रही हैं। यह सीन अपने आप में काफी बोल्ड और प्रभावशाली है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही हलचल मचा दी है।
प्रभास का इंटेंस अवतार बना चर्चा का केंद्र
पोस्टर में प्रभास लंबे बालों, घनी दाढ़ी और मूंछ के साथ बेहद रफ और इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। एक हाथ में शराब का गिलास थामे और दूसरा हाथ कमर पर रखे उनका अंदाज किसी टूटे हुए लेकिन खतरनाक किरदार की झलक देता है। उनकी पीठ पर बंधी पट्टियां सिर्फ शारीरिक जख्म नहीं, बल्कि उनके किरदार के भीतर छिपे दर्द और गुस्से की ओर भी इशारा करती हैं। इस एक फ्रेम ने ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह कई गुना बढ़ा दिया है।
तृप्ति डिमरी की सादगी में छिपी गहराई
वहीं तृप्ति डिमरी का लुक सादगी भरा होने के बावजूद बेहद असरदार है। ग्रे रंग की साड़ी में वह शांत, संयमित और आत्मविश्वास से भरी दिखती हैं। प्रभास की सिगरेट जलाने का उनका अंदाज पोस्टर में एक अजीब सी इंटीमेसी और रहस्य जोड़ता है, जिससे कहानी को लेकर कई सवाल खड़े हो जाते हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री बिना किसी डायलॉग के भी काफी कुछ कह जाती है।
संदीप रेड्डी वांगा का खास संदेश
‘स्पिरिट’ का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने लिखा, “भारतीय सिनेमा… अपने अजनुबाहु/अजनुबाहु को देखें। नए साल 2026 की शुभकामनाएं। स्पिरिट फर्स्ट लुक।” वहीं फिल्म के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया, “आपने पहले जो था उसे पसंद किया… अब उससे प्यार करें जिसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते। स्पिरिट फर्स्ट पोस्टर। वन बैड हैबिट। प्रभास, संदीप रेड्डी वांगा और तृप्ति डिमरी।”
‘स्पिरिट’ से जुड़ी अहम जानकारी
इससे पहले प्रभास के 46वें जन्मदिन पर फिल्म की पहली झलक के तौर पर ऑडियो टीज़र ‘साउंड स्टोरी’ रिलीज किया गया था, जिसने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। प्रभास और तृप्ति डिमरी के अलावा फिल्म में विवेक ओबेरॉय, प्रकाश राज और दिग्गज अभिनेत्री कंचना अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
‘स्पिरिट’ को संदीप रेड्डी वांगा ने खुद लिखा, एडिट किया और निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, कृष्ण कुमार और प्रभाकर रेड्डी वांगा ने टी-सीरीज़ फिल्म्स और भद्रकाली पिक्चर्स के बैनर तले किया है। पहले ही पोस्टर से साफ है कि ‘स्पिरिट’ एक बार फिर दर्शकों को एक डार्क, इमोशनल और इंटेंस सिनेमाई अनुभव देने वाली है।














