साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु मायोसाइटिस नाम की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। सामंथा ने सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी बीमारी का खुलासा किया था, जिसके बाद फैंस के बीच उनकी सेहत को लेकर चिंता बनी हुई हैं।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सामंथा ने उन मीडिया रिपोर्ट्स पर गुस्सा जाहिर किया है, जिसमें अभिनेत्री का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया गया है कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सामंथा ने कहा है कि वह अभी तक जिंदा हैं मरी नहीं हैं। सामंथा ने कहा, 'अब तीन महीने हो गए हैं। मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं जल्द ही नहीं मर रही हूं। मैंने बहुत सारे लेख देखे जिनमें ऐसा वैसा बहुत कुछ कहा गया था। हां, यह एक ऑटोइम्यून स्थिति है और इसमें समय लग रहा है लेकिन मैं हमेशा एक लड़ाकू रही हूं और मैं लड़ने जा रही हूं। मुझे लगता है कि मैंने जीवन में हर चीज के बारे में बात की है'।
दरअसल, जब से फैंस को सामंथा की खराब तबीयत के बारे में पता चला है तभी से हर कोई उनकी सेहत के बारे में जानना चाहता है। मायोसाइटिस नामक ऑटो-इम्यून बीमारी का इलाज करवा रही सामंथा का कहना है वह हमेशा से एक फाइटर रही हैं और इससे भी लड़ लेगी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'यशोदा' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में सामंथा पहली बार स्क्रीन पर एक्शन करती दिखाई देंगी। फिल्म तेलुगू के अलावा, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में 11 नवंबर के दिन रिलीज होगी।