कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। मंगलवार को भी बॉक्स ऑफिस पर शहजादा का कलेक्शन काफी धीमा रहा। सोमवार को जहां कार्तिक-कृति की फिल्म ने लगभग 2.25 करोड़ के आसपास की कमाई की थी, तो वहीं मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन और भी ज्यादा गिर गया और ये फिल्म सिर्फ सिंगल डे पर 2 करोड़ की कमाई कर पाई। आपको बता दे, फिल्म ने पहले दिन 6 करोड़ के साथ अपनी शुरुआत की थी तो वहीं दूसरी तरफ शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया। रविवार खत्म होते-होते शहजादा ने 19 से 20 करोड़ की कमाई कर ली थी। हालांकि वीकेंड जैसे ही खत्म हुआ, इस फिल्म पर वर्किंग डेज का असर साफ तौर पर देखने को मिला।
शहजादा ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक नेट 24.51 करोड़ की कमाई की है और ग्रॉस 26 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। कार्तिक की ये फिल्म इंडिया ही नहीं वर्ल्डवाइड भी अब तक 50 करोड़ का आंकड़ा नहीं पार कर पाई है। इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 33.5 करोड़ की टोटल कमाई की है।
आपको ये बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म 'अला वैकंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है। हाल ही में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज किया है। जिसका असर शहजादा की कमाई पर देखने को मिला है।