महाकुंभ 2025 में बॉलीवुड सितारों का आना जारी है। कैटरीना कैफ अपनी सास के साथ पहुंचीं, वहीं रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा थडानी संग परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती से आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में, मां-बेटी की यह जोड़ी भजन संध्या में भाव-विभोर नजर आई। रवीना टंडन ने बेटी राशा के साथ गंगा आरती में भाग लिया और धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हुईं। इससे पहले अक्षय कुमार, अभिषेक बनर्जी और कैटरीना कैफ भी विजया एकादशी के अवसर पर गंगा आरती में हिस्सा ले चुके हैं। रवीना ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "यह कुंभ 144 साल बाद आया है, इसलिए मैं और मेरे दोस्त खास तौर पर मुंबई से यहां आए हैं। यह सिर्फ गंगा स्नान नहीं, बल्कि घर वापसी जैसा अहसास है। स्वामी जी का घर मेरा और मेरे बच्चों का भी घर है।" उन्होंने आगे बताया कि वह काशी भी जाएंगी और वहां महा शिवरात्रि का पर्व मनाएंगी।
#WATCH | Uttar Pradesh: Mother-daughter duo, actors Raveena Tandon and Rasha Thadani attend evening bhajan, led by Parmarth Niketan Ashram President Swami Chidanand Saraswati, in Prayagraj.
— ANI (@ANI) February 24, 2025
Katrina Kaif and Abhishek Banerjee also attend the gathering.#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/peBqsdIvV8
महाकुंभ 2025: स्वामी चिदानंद सरस्वती से मिलीं बॉलीवुड हस्तियां
प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू हुआ महाकुंभ मेला आध्यात्मिकता और आस्था का अद्भुत संगम बना हुआ है, जो 26 फरवरी को शिवरात्रि के महास्नान के साथ पूर्ण होगा। इस पवित्र आयोजन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। विजया एकादशी के शुभ अवसर पर, पहले अक्षय कुमार ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई, वहीं कैटरीना कैफ अपनी सास वीना कौशल के साथ कुंभ में पहुंचीं। इस दौरान कैटरीना और रवीना टंडन ने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और आध्यात्मिक आशीर्वाद प्राप्त किया। महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां भक्त मोक्ष और आत्मशुद्धि की खोज में गंगा स्नान के लिए उमड़ते हैं। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के विशेष स्नान के साथ इस दिव्य आयोजन का समापन होगा।