शैलेश कोनालू के निर्देशन में बनी एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) स्टारर फिल्म 'हिटः द फर्स्ट केस' 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ऑडियन्स की तरफ से इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म को काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है। इन सभी के चलते फिल्म को धीमी शुरुआत मिली है।
राजकुमार राव स्टारर फिल्म ने पहले ही दिन करीब 1.40 करोड़ की कमाई की है। 'हिटः द फर्स्ट केस' तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है।
साल 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी। तेलुगू वर्जन को प्रशांती त्रिपिरनेनी ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में विश्वास सेन और रुहानी शर्मा लीड रोल में थे। फिल्म के हिंदी वर्जन को टी-सीरीज भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्णा कुमार और कुल्दीप राठौर ने प्रोड्यूस किया है। तेलुगू फिल्म का तो जल्द ही दूसरा पार्ट भी रिलीज होने वाला है। तो यानी हिंदी फिल्म का भी दूसरा पार्ट जरूर बनेगा, लेकिन इसके बारे में अभी कुछ भी कहना बड़ी जल्दी होगी।
'हिटः द फर्स्ट केस' में राजकुमार राव ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है, जिसे पीटीएसडी (पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर) होता है। राजकुमार राव की एक्टिंग की हर ओर तारीफ हो रही है, लेकिन कहानी में लोगों को कुछ खास दम नहीं लग रहा है। हालाकि, फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा है। क्रिटिक्स के रिव्यू में फिल्म की स्टोरी को दमदार बताया है साथ ही यह भी कहा है कि अगर क्राइम-थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शकों को यह फिल्म जरुर देखनी चाहिए।