दिनेश विजान के बैनर तले बनी फिल्म स्त्री 2 ने साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म की शानदार कमाई और लोकप्रियता ने इसे ट्रेड एनालिस्ट्स की नजरों में ब्लॉकबस्टर बना दिया। लेकिन फिल्म की सफलता के बाद मीडिया में यह चर्चा तेज हो गई कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के बीच फिल्म के क्रेडिट को लेकर तनातनी हो गई है। बताया गया कि राजकुमार राव फिल्म की सफलता का श्रेय खुद को देना चाहते थे, जबकि श्रद्धा कपूर का मानना था कि उन्होंने फिल्म की कामयाबी में अहम योगदान दिया है। वहीं कई दर्शकों और समीक्षकों ने इस सफलता का असली क्रेडिट निर्देशक को दिया और उनके काम की जमकर तारीफ की।
जब स्त्री 2 सिनेमाघरों से उतरने लगी तो कयास लगाए जाने लगे कि श्रद्धा और राजकुमार के बीच रिश्ते अब सामान्य नहीं हैं और शायद ये दोनों कलाकार भविष्य में साथ काम न करें। इस पूरे मामले पर अब अभिनेता राजकुमार राव ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ किया है कि उन्हें श्रद्धा कपूर के साथ काम करने में कोई आपत्ति नहीं है और अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट आती है तो वे जरूर साथ काम करना चाहेंगे।
राजकुमार राव ने कहा, 'अगर कोई ऐसी कहानी आती है जिसमें हम दोनों की जरूरत हो और किरदार दमदार हों, तो हमें साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं है। आखिरकार कहानी और किरदार ही अहम होते हैं।' यह बयान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म भूल चूक माफ के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में दिया। यह फिल्म जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है और राजकुमार राव एक बार फिर कॉमिक अंदाज़ में दर्शकों को हँसाने के लिए तैयार हैं।