भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपस्टार पवन सिंह की नई फिल्म 'हर हर गंगे' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पवन सिंह की फिल्म 'हर हर गंगे' का मोशन पोस्टर आउट हो गया है। खास बात तो यह है कि ये मूवी सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि 5 भाषाओं में रिलीज होने वाली है।
पवन सिंह की 'हर हर गंगे' एक पैन इंडिया फिल्म होने जा रही है, जो हिंदी, तमिल, तेलुगू और बंगाली भाषा में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म के पोस्टर की बात करें तो इसे देखकर सभी लोग एक्साइटेड हो गए हैं। सामने आए पोस्टर में पवन सिंह, मगरमच्छ लिए नजर आ रहे हैं। पवन सिंह का ये लुक देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। यह कहना गलत नहीं होगा कि पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म हर हर गंगे पूरे देश में धमाल मचाने वाली हैं। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो पवन सिंह के अलावा इस फिल्म में स्मृति सिन्हा, अमित तिवारी, अरविंद अकेला कल्लू नजर आने वाले हैं। सभी को इस मूवी का बेसब्री से इंतजार है।