
पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा फिल्म OG ने आखिरकार अपनी शूटिंग पूरी कर ली है, और इसके साथ ही फिल्म के निर्माताओं ने एक बेहद इंटेंस नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में ‘Finished Firing’ शब्दों के साथ कल्याण के 'गंभीर' अवतार को दर्शाया गया है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में प्रवेश कर चुकी है और इसकी वर्ल्डवाइड रिलीज़ 25 सितंबर 2025 को तय की गई है।
'Finished Firing' पोस्टर ने मचाया धमाल
सोमवार को DVV एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज़ किए गए नए पोस्टर में पवन कल्याण वर्षा में भीगे एक आक्रामक और रहस्यमय अंदाज में नजर आ रहे हैं। यह अवतार अब तक के उनके सबसे अनोखे लुक्स में से एक बताया जा रहा है, जिसका नाम है गंभीर (Gambheera)। यही पोस्टर सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। फिल्म का टैगलाइन – “They Call Him OG” – भी दर्शकों के बीच रहस्य और जिज्ञासा को और बढ़ा रहा है।
एक्शन से भरपूर होगा ‘OG’ का ड्रामा
‘OG’ यानी Original Gangster एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म है, जिसमें पवन कल्याण के साथ इमरान हाशमी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। इस जोरदार मुकाबले को दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक बनाया गया है। साथ ही फिल्म में प्रियंका अरुल मोहन, प्रकाश राज और श्रीया रेड्डी जैसे अनुभवी कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सुपरहिट फिल्म 'साहो' फेम सुजीत, जबकि निर्माण की बागडोर संभाली है RRR के प्रोड्यूसर डीवीवी दानय्या और कल्याण दासारी ने।
टेक्निकल टीम से भी बढ़ती है उम्मीदें
फिल्म की तकनीकी टीम बेहद प्रभावशाली है। सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी रवि के चंद्रन (ISC) और मनोज परमहंस (ISC) जैसे दिग्गजों के पास है, वहीं एडिटिंग कर रहे हैं नवीन नूली, जो फिल्म को शार्प और प्रभावशाली कट देने के लिए जाने जाते हैं।
म्यूज़िक की बात करें तो बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया है एस. थमन ने, जो फिल्म के एक्शन और इमोशन को शानदार संगीत के साथ उभारने का वादा करता है।
रिलीज़ से पहले ही ग्लोबल चर्चा में OG
OG को अभी से 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर RRR जैसी सफलता के बाद DVV Entertainment की यह अगली पेशकश दर्शकों में उम्मीदें और भी बढ़ा रही है।
पवन कल्याण के फैंस इस फिल्म के लिए न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी खासा उत्साहित हैं। पोस्टर की रिलीज़ के साथ ही ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर #OGFinishedFiring ट्रेंड करने लगा है।














