ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी बनने की ओर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान', क्या तोड़ पाएगी इन फिल्मों का रिकॉर्ड

By: Pinki Thu, 02 Feb 2023 1:54:17

ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर मूवी बनने की ओर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान', क्या तोड़ पाएगी इन फिल्मों का रिकॉर्ड

शाहरुख खान की फिल्म पठान का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8 दिनों में 675 करोड़ रूपये तक पहुंच गया है और उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। लेकिन इसके बाद यह सवाल उठता है कि क्या पठान कमाई के मामले में दंगल, केजीएफ 2, बाहुबली 2 की बराबरी कर पाएगी?

वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में टॉप है आमिर खान की दंगल। इसने वर्ल्डवाइड 2070 करोड़ का कलेक्शन किया। दंगल का ये रिकॉर्ड अभी तक कोई हिंदी फिल्म नहीं तोड़ पाई है। इसके बाद बाहुबली 2 (1788 करोड़), केजीएफ 2 (1208 करोड़), RRR (1155 करोड़) के नाम सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड है। पठान धीरे-धीरे इस लिस्ट की ओर बढ़ रही है। दंगल के वर्ल्डवाइड कलेक्शन तक पहुंच पाना पठान के लिए काफी मुश्किल होने वाला है। शाहरुख की मूवी RRR और केजीएफ 2 के कलेक्शन को फिर भी टक्कर दे सकती है। बाकी तस्वीर दूसरे वीक कलेक्शन के बाद ज्यादा साफ होगी।

फरवरी में मिला खुला मैदान

पठान के लिए सबसे बड़ी राहत ये है कि इसे फरवरी में बॉक्स ऑफिस पर इसको टक्कर देने के लिए कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी रिलीज होगी, मगर ये दोनों ही फिल्में पठान की कमाई पर खास असर नहीं डाल पाएंगी।

ये भी पढ़े :

# Pathaan Box Office Collection Day 8: झूमा जो 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर मचा तूफान, 8वें दिन भी रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी, 700 करोड़ पक्के!

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com