
मैडॉक फिल्म्स की तुषार जलोटा निर्देशित फिल्म ‘परम सुंदरी’ के पास भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का बड़ा मौका था। ‘वॉर 2’ के फ्लॉप साबित होने के बाद, पहले हफ्ते में इस फिल्म के सामने कोई कड़ी प्रतिस्पर्धा नहीं थी। लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की 2025 की टॉप ओपनिंग वीक कलेक्शन लिस्ट में कहीं नजर नहीं आए। आइए जानते हैं इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर स्थिति।
8वें दिन ‘परम सुंदरी’ की कमाई
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ रिलीज़ हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है और यह अब दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। पहले हफ्ते का ओपनिंग वीकेंड उम्मीद के मुताबिक अच्छा रहा था, जिससे दर्शकों और फिल्मफील्ड में सभी को यह उम्मीद थी कि फिल्म दोनों स्टार्स के करियर को नया मुकाम देगी। लेकिन दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई लगातार गिरने लगी।
पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये से शुरुआत करने वाली ‘परम सुंदरी’ ने अपने पहले हफ्ते का कुल कलेक्शन 39.75 करोड़ रुपये दर्ज किया। वहीं दूसरे हफ्ते में प्रवेश करते ही फिल्म को टक्कर मिली – टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को ‘परम सुंदरी’ ने केवल 1.85 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म की 8 दिनों की कुल कमाई 41.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।
8 दिनों में बजट वसूल की स्थिति
‘परम सुंदरी’ की कमाई में गिरावट जारी है। रिलीज के 8वें दिन फिल्म का कलेक्शन अब तक का सबसे कम रहा और यह 2 करोड़ के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई। फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये का था और 8 दिनों में यह अपनी लागत का केवल 69.43 प्रतिशत ही वसूल कर पाई है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि ‘बागी 4’ की धमाकेदार टक्कर के बीच ‘परम सुंदरी’ अपने दूसरे वीकेंड में कितना कलेक्शन कर पाती है। यदि कमाई में सुधार नहीं हुआ तो फिल्म के लिए पूरा बजट वसूल करना मुश्किल हो जाएगा।














