काला चश्मा और मांग में लाल सिंदूर भरकर ब्लैक आउटफिट में एयरपोर्ट पहुंचीं मौनी रॉय, तस्वीरें देख जोर-जोर से धड़कने लगा फैंस का दिल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Sept 2022 12:20:19

काला चश्मा और मांग में लाल सिंदूर भरकर ब्लैक आउटफिट में एयरपोर्ट पहुंचीं मौनी रॉय, तस्वीरें देख जोर-जोर से धड़कने लगा फैंस का दिल

मौनी रॉय को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वो हमेशा की तरह स्टाइलिश अंदाज में दिखीं लेकिन इस स्टाइल के साथ जिस तरह वो अपनी परंपराओं प्यार से निभाती दिखीं वो देख अब हर कोई उनके लुक्स की तारीफ करता नहीं थक रहा है।

मौनी रॉय को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वो हमेशा की तरह स्टाइलिश अंदाज में दिखीं। ये हसीना हमेशा घर से बन-ठन कर ही निकलती है और इस बार तो इनके लुक ने लोगों के दिलों का चैन ही चुरा ही लिया है। ब्लैक आउटफिट, आंखों पर काला चश्मा लगाकर मौनी वैसे ही कहर ढा रही थीं उस पर उनकी मांग में भरा सिंदूर देख फैंस हैरान रह गए। ब्लैक आउटफिट के साथ मौनी ने व्हाइट शूज कैरी किए तो वहीं एक बड़ा सा लेदर बैग उनके स्टाइल में चार चांद लगा रहा था। मौनी का ये लुक अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसकी काफी चर्चा भी हो रही है। फैंस मौनी के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

mouni roy,mouni roy news,mouni roy hot photos,mouni roy airport look,mouni roy in black dress,entertainment

मौनी रॉय ने अपने दोस्त सूरज नांबियार संग इसी साल 27 जनवरी को सात फेरे लेकर शादी की थी। जिसके बाद से अक्सर मौनी मांग में सिंदूर लगाए हुए नजर आती हैं। मौनी नागिन सीरियल से घर घर में फेमस हुईं और बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी है।

mouni roy,mouni roy news,mouni roy hot photos,mouni roy airport look,mouni roy in black dress,entertainment

नागिन सीरियल से घर घर में फेमस हुईं मौनी अब फिल्मो में भी डेब्यू कर चुकी हैं। अक्षय कुमार के साथ गोल्ड फिल्म करने के बाद अब वो ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनका किरदार काफी अहम बताया जा रहा है। फिलहाल मौनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं।

mouni roy,mouni roy news,mouni roy hot photos,mouni roy airport look,mouni roy in black dress,entertainment

ये भी पढ़े :

# बेटी संग दिखे मनीष पॉल, फैंस देखकर हुए हैरान, बोले - हमें लगा छोटी बहन है

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com