
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के बॉलीवुड डेब्यू का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लंबे वक्त से अटकी फिल्म "आंखों की गुस्ताखियां" आखिरकार 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म में शनाया के साथ दमदार एक्टर विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आए हैं। लेकिन अफसोस की बात ये है कि इस लव स्टोरी ने दर्शकों के दिलों को खास छू नहीं पाया। सिनेमाघरों में कुर्सियां खाली नजर आ रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का प्रदर्शन बेहद फीका रहा है। ऐसे में मेकर्स ने एक नया दांव चला है – 'बाय वन गेट वन फ्री' का ऑफर!
मेकर्स ने दिखाई समझदारी, चलाया टिकट ऑफर का पैंतरा
जैसे ही शुरुआती तीन दिन के कलेक्शन बेहद निराशाजनक रहे, मेकर्स ने तुरंत रणनीति बदली। अब अगर आप इस फिल्म की एक टिकट खरीदते हैं, तो आपको दूसरी मुफ्त मिलेगी। ये ऑफर इस उम्मीद के साथ लाया गया है कि शायद लोग थिएटर तक पहुंचें और फिल्म को दूसरा मौका दें। अब देखना ये होगा कि ये स्कीम फिल्म के कलेक्शन में कितनी मदद करती है।
बॉक्स ऑफिस पर अब तक मायूसी ही हाथ लगी
20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को 2 करोड़ तक पहुंचने में भी पसीना छूट रहा है। रिलीज के तीन दिन में इसका कुल कलेक्शन महज 1.2 करोड़ रुपये रहा है। शनिवार और रविवार जैसे वीकेंड के दिनों में भी हालात नहीं सुधरे। थिएटरों में सन्नाटा पसरा रहा और टिकट खिड़कियों पर भीड़ नजर नहीं आई।
फिल्म की स्टारकास्ट और उम्मीदें
फिल्म में शनाया और विक्रांत की जोड़ी फ्रेश नजर आई, उनकी केमिस्ट्री भी अच्छी थी। डायरेक्टर संतोष सिंह ने भी कहानी को संजीदगी से पेश किया। प्रमोशन में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई, खासकर शनाया कपूर ने हर इवेंट में पूरी एनर्जी के साथ हिस्सा लिया। बावजूद इसके, फिल्म लोगों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रही।














