केआरके ने ट्वीट कर इमरान हाशमी को बताया 'पनौती एक्टर', Tiger 3 से सीन्स काटे जाने का भी किया दावा

By: Priyanka Maheshwari Wed, 01 Mar 2023 4:10:09

केआरके ने ट्वीट कर इमरान हाशमी को बताया 'पनौती एक्टर', Tiger 3 से सीन्स काटे जाने का भी किया दावा

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 इन दिनों सुर्खियों में छा गई है। इसकी एक वजह ये भी है कि बीते दिन टाइगर 3 के विलेन इमरान हाशमी का एक वीडियो आउट हुआ था, जिसे देखने के बाद लोगों ने यह कहा कि ये क्लिप टाइगर 3 की शूटिंग का है। टाइगर 3 का ये वीडियो जैसे ही लीक हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्टिव हो गए। इस बीच कमाल आर खान ने एक ट्वीट करते हुए ऐसी बात कह दी है कि सभी दंग रह गए हैं।

कमाल आर खान ने टाइगर 3 के विलेन यानी इमरान हाशमी को लेकर एक बड़ा दावा किया है। केआरके ने यूजर को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'ये सभी फिल्में इमरान हाशमी की पनौती की वजह से डिजास्टर हुई हैं। और अपनी फिल्म को इमरान से बचाने के लिए आदित्य चोपड़ा टाइगर 3 से उनके सीन्स को काटने जा रहे हैं।'

केआरके के इस ट्वीट से इंटरनेट पर हलचल बढ़ गई है। तमाम यूजर्स इस ट्वीट पर रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि इन दिनों इमरान हाशमी फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। सेल्फी को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है। फिल्म की ओपनिंग बेहद खराब रही और वीकेंड पर भी ‘सेल्फी’ को सिनेमाघरों में फुलफॉल नहीं मिला है। 150 करोड़ के बजट में बनी ‘सेल्फी’ 5 दिन में महज 12.70 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है। ‘सेल्फी’ की कमाई की रफ्तार देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाएगी।

ये भी पढ़े :

# फ्लॉप 'सेल्फी' के बाद अक्षय कुमार को लगा एक और झटका, कैंसिल हुआ न्यू जर्सी का टूर

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com