लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कैलाश खेर पर हुआ था हमला, सिंगर ने खुद बताया सच

By: Pinki Wed, 01 Feb 2023 5:06:51

लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कैलाश खेर पर हुआ था हमला, सिंगर ने खुद बताया सच

बॉलीवुड सिंगर और स्टेज परफॉर्मर कैलाश खेर हाल ही में कनार्टक स्टेट के हम्पी महोत्सव में परफॉर्मेंस के दौरान हादसे का शिकार हुए थे। परफॉर्मेंस के दौरान कैलाश पर भीड़ में मौजूद दो अनजान शख्स ने बोतल फेंक कर हमला किया है। अब इसके पीछे का सच क्या है कैलाश खेर ने खुद बताया। कैलाश ने आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान बताया कि सच कहूं, तो मुझे इसके बारे में बाद में पता लगा। दरअसल जब मीडिया में ये खबर आने लगी, तो मैंने अपनी टीम से यह पूछा कि कुछ हुआ था क्या? मेरी टीम ने बताया कि लोगों ने खाली पानी की बोतल स्टेज पर फेंकी थी। बॉटल मुझपर तो फेंकी ही नहीं गई थी। अब कहीं भी परफॉर्मेंस के लिए जाएं, तो ऐसे कुछ लोग मिलते ही हैं। मुझे तो पता भी नहीं चला था कि ऐसा कुछ हुआ है। हालांकि कर्नाटक की पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए उन लोगों को पकड़ लिया था। मुझे तो कुछ आइडिया भी नहीं था।

मीडिया में आए खबरों के अनुसार फैंस कैलाश के कन्नड़ सॉन्ग न गाने पर नाराज हो गए थे। इसी वजह से बवाल हुआ था। इस पर कैलाश कहते हैं, नहीं... नहीं... ये सब बेकार की अफवाह उड़ी है। मेरे कन्नड़ गानों पर कितना लोग नाचे हैं। एक लाख का क्राउड था, वहां मैंने कन्नड़, हिंदी, तेलूगू सभी लैंग्वेज में गाना गाया है। लोग तो मेरे गानों पर झूम रहे थे। मुझे लगता है कि एक्साइटमेंट में ऐसी कोई गड़बड़ हुई होगी।

सिक्यॉरिटी के इंतजाम पर कैलाश कहते हैं, मेरी खुद की टीम हमेशा अलर्ट मोड में होती है। उनका मैनेजमेंट बहुत स्ट्रॉन्ग है। दूसरी बात कर्नाटक की पुलिस ने भी पूरा सपोर्ट किया था। उन्होंने हमारी सिक्यॉरिटी के आगे तीन लेयर रखी थी। यह वाकई काबिल ए तारीफ है कि हमारे देश में आर्टिस्ट को इतना सपोर्ट मिलता है। खासकर सेलिब्रिटीज के लिए इस तरह की सिक्यॉरिटी की जरूरत है। क्योंकि क्राउड का कोई अंदाजा नहीं है कि कौन कितना एक्साइटेड होकर कुछ कर गुजर जाए। कई बार फैंस तो खुद को ही चोट लगा बैठते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com