“संदेसे आते हैं…” — ये वो बोल हैं जो आज भी हर भारतीय की रगों में देशभक्ति का लहू दौड़ा देते हैं। अब यह ऐतिहासिक गीत एक बार फिर लौटने जा रहा है — नए जज़्बे, नई आवाज़ और नई भावनाओं के साथ। 'बॉर्डर 2' में इस गाने को दो दौर के सबसे भावनात्मक गायकों — सोनू निगम और अरिजीत सिंह — की आवाज़ में फिर से रचा जाएगा। इसकी कीमत भी उतनी ही ऐतिहासिक है — 10 करोड़ रुपये, जो इसे अब तक का सबसे महंगा रीक्रिएट किया गया बॉलीवुड गाना बना देता है।
1997 में रिलीज़ हुई जे.पी. दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ भारतीय सिनेमा में एक मील का पत्थर थी। युद्ध के मैदान की आग, सैनिकों की आंखों का इंतज़ार और उनके दिलों की पीड़ा को शब्दों और सुरों में ढाल कर जो गीत बनाया गया था — ‘संदेसे आते हैं’ — वह एक भावना बन गया।
इस गीत को कथा-पटकथा व गीतकार जावेद अख्तर ने अपने कालजयी शब्दों से कलमबद्ध किया था और इसे अनु मलिक ने उसी अंदाज में दिए संगीत से संवारा था। गीत को स्वरबद्ध किया था सोनू निगम और रूपकुमार राठौड़ ने, जिन्होंने अपनी गायिकी से इन शब्दों को हमेशा के लिए अमर बना दिया।
अब 28 वर्षों से अधिक समय बाद, जे.पी. दत्ता की अगली पीढ़ी — निधि दत्ता, भूषण कुमार के साथ — 'बॉर्डर 2' लेकर आ रही है, जिसमें यह गीत नए रूप में वापस आ रहा है। इसे ‘संदेसे आते हैं 2.0’ के नाम से पेश किया जाएगा।
इस बार इस देशभक्ति गान को सोनू निगम — जो पहले भी इसे अपनी आवाज़ दे चुके हैं — और अरिजीत सिंह — आज की पीढ़ी के सबसे लोकप्रिय गायक — मिलकर गाएंगे। यह दो महान गायकों का संगम न केवल तकनीकी रूप से सशक्त होगा, बल्कि भावनात्मक रूप से भी लोगों को झकझोर देगा।
इतिहास की सबसे महंगी रीक्रिएशन
संगीत कंपनी टी-सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार ने इस गाने के मूल अधिकारों को ₹10 करोड़ में खरीदा है। यह अब तक की सबसे महंगी रीक्रिएशन है, जो इस बात को दर्शाती है कि निर्माता इस गीत की विरासत को कितनी गंभीरता और श्रद्धा के साथ पेश कर रहे हैं।
एक सूत्र के अनुसार: "भूषण कुमार को इस गाने की भावनात्मक अहमियत अच्छे से पता है। इसलिए उन्होंने इसकी विरासत को बनाए रखने और उसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक भावना है।"
फिल्मांकन और कलाकार
'बॉर्डर 2' की कहानी एक बार फिर भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। बताया जा रहा है कि यह गीत इन्हीं सितारों पर फिल्माया जाएगा और यह फिल्म का भावनात्मक क्लाइमेक्स होगा। सूत्रों का कहना है कि इस गाने पर काफी समय से काम चल रहा है और इसका नया वर्जन उस जज़्बे को बनाए रखेगा जो मूल गीत ने दर्शकों के दिलों में जगाया था।
निर्माताओं का कहना
सूत्रों की मानें तो, "यह केवल एक रीक्रिएटेड गाना नहीं है, बल्कि एक श्रद्धांजलि है उन सैनिकों को जो सीमाओं पर अपने प्राण न्यौछावर करते हैं। सोनू और अरिजीत का कॉम्बिनेशन इसे नई ऊंचाई पर ले जाएगा।"
फिल्म 'बॉर्डर 2' को 2024 में सनी देओल ने औपचारिक रूप से अनाउंस किया था। इस फिल्म को जे.पी. दत्ता, भूषण कुमार और निधि दत्ता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 1997 की मूल फिल्म की तरह ही देशभक्ति, युद्ध और सैनिकों के जज्बातों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर उतारेगी।
'बॉर्डर 2' की शूटिंग फिलहाल जोरों पर है और इसे अगस्त 2025 तक पूरा करने की योजना है। फिल्म में युद्ध, बलिदान और सैनिकों के संघर्ष की कहानियों को आज के दौर के दर्शकों के लिए रीफ्रेश किया जाएगा।