रजनीकांत और आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुली' इन दिनों अपने पहले पोस्टर को लेकर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह उत्साह नहीं, बल्कि विवाद है। दो दिन पहले जारी हुए इस पोस्टर में आमिर खान का जबरदस्त लुक सामने आया, और साथ ही फिल्म के IMAX फॉर्मेट में रिलीज़ की बात भी कही गई। यही दावा अब फिल्म इंडस्ट्री और ट्रेड एनालिस्ट्स के बीच संदेह का कारण बन गया है।
IMAX की मंजूरी के बिना कैसे हुआ लोगो का इस्तेमाल?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, IMAX कॉर्पोरेशन ने अभी तक 'कुली' को IMAX रिलीज़ के लिए अधिकृत नहीं किया है। इसके बावजूद, फिल्म के पोस्टर में बड़े पैमाने पर IMAX का लोगो शामिल किया गया है। ट्रेड सूत्रों का कहना है कि इस तरह का प्रचार तब तक नहीं किया जा सकता, जब तक कंपनी की आधिकारिक स्वीकृति प्राप्त न हो।
एक ट्रेंड एनालिस्ट ने बताया, "14 अगस्त को 'वार 2' और 'कुली' एक ही दिन रिलीज़ हो रही हैं। 'वार 2' ने IMAX के साथ एक्सक्लूसिव डील साइन की है, जिसके तहत उस अवधि में कोई अन्य भारतीय फिल्म IMAX फॉर्मेट में नहीं दिखाई जाएगी। ऐसे में 'कुली' का IMAX में रिलीज़ होना नियमों के खिलाफ है।”
#AamirKhan as Dahaa, from the world of #Coolie 😎⚡#Coolie is all set to dominate IMAX screens worldwide from August 14th 🔥@rajinikanth @Dir_Lokesh @anirudhofficial @iamnagarjuna @nimmaupendra #SathyaRaj #SoubinShahir @shrutihaasan @anbariv @girishganges @philoedit… pic.twitter.com/VOh8P23srt
— Sun Pictures (@sunpictures) July 3, 2025
नियमों की अनदेखी: सिर्फ IMAX ही नहीं, D-Box और 4DX भी जोड़ दिए!
एक निर्माता ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, “IMAX के साथ काम कर चुके लोग जानते हैं कि वो अपने ब्रांड के इस्तेमाल को लेकर बेहद सख्त हैं। यदि पोस्टर में IMAX का जिक्र है, तो अन्य फॉर्मेट्स जैसे D-Box या 4DX का जिक्र नहीं किया जा सकता। 'कुली' के पोस्टर में तीनों फॉर्मेट्स का उल्लेख है, जो कि साफतौर पर नियमों के खिलाफ जाता है।”
इसके अलावा IMAX द्वारा तय किया गया शब्द 'Experience it in IMAX' या 'Filmed for IMAX' होता है, लेकिन 'कुली' के पोस्टर में लिखा है ‘Watch it in IMAX’, जो संभावित रूप से IMAX की गाइडलाइन का उल्लंघन करता है।
दक्षिण भारतीय ट्रेड सर्कल का अलग पक्ष
हालांकि, दक्षिण भारत के एक ट्रेड सूत्र का मानना है कि "जब मेकर्स ने पोस्टर में IMAX का जिक्र किया है, तो संभवतः उनकी बातचीत IMAX के साथ चल रही है।"
उन्होंने यह भी कहा कि यदि ‘कुली’ को आधिकारिक IMAX रिलीज़ की अनुमति नहीं मिलती, तो IMAX सिनेमाघरों में सामान्य (non-IMAX) वर्जन को चलाया जा सकता है, खासकर दक्षिण भारत में, जहां फिल्म की लोकप्रियता जबरदस्त है।
यशराज फिल्म्स क्या मानेगी? ‘वार 2’ की डील बनी बड़ी रुकावट
दूसरी ओर, एक प्रोड्यूसर ने यह सवाल भी उठाया कि क्या यशराज फिल्म्स, जिसने 'वार 2' के लिए IMAX के साथ एक्सक्लूसिव डील की है, 'कुली' को IMAX स्क्रीन शेयर करने देगी? ऐसे में आने वाले दिनों में इस विषय पर भारी विवाद और ‘फायरवर्क्स’ देखने को मिल सकते हैं।
फिल्मी सितारों की भरमार, लेकिन तकनीकी लड़ाई ज़ोरों पर
‘कुली’ में रजनीकांत और आमिर खान के साथ श्रुति हासन, उपेन्द्र और सत्यराज जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं लोकेश कनगराज। वहीं, 'वार 2' में हैं रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर, और निर्देशन कर रहे हैं अयान मुखर्जी।
'कुली' की तकनीकी उड़ान खतरे में?
जबतक IMAX की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आता, तब तक यह कहना मुश्किल है कि 'कुली' वास्तव में IMAX फॉर्मेट में रिलीज़ होगी या नहीं। लेकिन इतना तय है कि मेकर्स द्वारा लोगो का इस्तेमाल जल्दबाजी में किया गया फैसला हो सकता है, जो उन्हें भारी पड़ सकता है। अब देखना यह है कि क्या यह मामला बातचीत से सुलझता है या कानूनी विवाद तक पहुंचता है।