लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के पहले दिन से ही यह फिल्म उम्मीदों से बढ़कर कमाई कर रही है। 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी ‘छावा’ को देखते हुए साफ है कि यह लंबी रेस का घोड़ा साबित होगी। आइए जानते हैं कि इस ऐतिहासिक फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को कितना कलेक्शन किया।
'छावा' की 7वें दिन की कमाई कितनी रही?
‘छावा’ दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग और फिल्म की कहानी ने इसे दर्शकों की फेवरेट बना दिया है।
फिल्म ने पहले वीकेंड में ही शानदार कमाई की थी और अब वीकडेज में भी इसका जलवा कायम है। 7 दिन पूरे करने के साथ ही ‘छावा’ ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे यह 2025 की पहली 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है।
फिल्म की अब तक की कमाई:
पहला दिन: ₹31 करोड़
दूसरा दिन: ₹37 करोड़
तीसरा दिन: ₹48.5 करोड़
चौथा दिन: ₹24 करोड़
पांचवां दिन: ₹25.25 करोड़
छठा दिन: ₹32 करोड़
सातवां दिन (गुरुवार): ₹22 करोड़ (अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार)
कुल कलेक्शन: ₹219.75 करोड़
'छावा' की कमाई की रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म और बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है।