9 सितम्बर को रिलीज हुई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। शुक्रवार की कमाई को भी मिला दिया जाए तो फिल्म ने अब तक कुल 183.22 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने शुक्रवार को 10 से 11 करोड़ रुपये की कमाई का कारोबार कर लिया है।
वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। फिल्म अपने दूसरे वीकेंड पर अच्छी कमाई करने की ओर बढ़ चुकी है। थिएटर्स में अपने दूसरे शुक्रवार को 'ब्रह्मास्त्र' ने डबल डिजिट में कमाई की।
'ब्रह्मास्त्र 2' की तैयारी शुरू
इस शुक्रवार सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई जिसका सीधा फायदा ब्रह्मास्त्र को होने वाला है। 'सरोज का रिश्ता' और 'जहां चार यार' से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म को कोई खतरा नहीं है। बता दें कि अभी 'ब्रह्मास्त्र' का पहला पार्ट रिलीज हुआ है। अयान मुखर्जी अभी इसके दो भाग और बनाएंगे। दूसरे पार्ट के लिए तो उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है।