रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके है और इन दस दिनों में फिल्म ने जबरदस्त कारोबार किया है। जिसके चलते फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारत में ओपनिंग डे पर 36.42 करोड़ से अपना खाता खोलने वाली इस फिल्म ने 10वें दिन यानी रविवार को 16.30 करोड़ के आसपास का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म ने 10 दिनों में 215.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फर्स्ट वीकेंड की तरह दूसरे वीकेंड में भी ब्रह्मास्त्र का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोला। कमाई के इन शानदार आंकड़ों के साथ ब्रह्मास्त्र ने कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं। फिल्म की कमाई को देखते हुए ये उम्मीद जताई जा रही कि थर्ड वीकेंड तक 250 करोड़ का कलेक्शन पार कर ले। वैसे ब्रह्मास्त्र, द कश्मीर फाइल्स के लाइफटाइम कलेक्शन (252.90 करोड़) को टक्कर देती दिख रही है।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को इस फिल्म ने पेरेंट्स बनने से पहले बड़ी ट्रीट दे दी है। अभी तक तो ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर पास हुई है। फिल्म की इस सक्सेस से पूरी स्टारकास्ट और क्रू खुश है। देखना होगा मूवी 11वें दिन कैसा बिजनेस करती है। उम्मीद तो बेहतर होने की ही है, क्योंकि अयान मुखर्जी की क्रिएट की गई अस्त्रों की इस दुनिया को लोग पसंद कर रहे हैं।