नोरा फतेही ने ट्रांसपेरेंट ब्लैक टॉप और ब्रालेट में दिए कमाल के पोज़, फोटो देख फैंस बोले - So pretty🔥🔥🔥🔥🔥

By: Pinki Wed, 08 June 2022 1:44:58

नोरा फतेही ने ट्रांसपेरेंट ब्लैक टॉप और ब्रालेट में दिए कमाल के पोज़, फोटो देख फैंस बोले - So pretty🔥🔥🔥🔥🔥

बॉलीवुड में अपने डांस मूव्स के लिए मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती है। फैंस भी नोरा की हर पोस्ट पर दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों पर फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

इन फोटोज़ में नौरा फतेही ब्राउन कलर की पैटर्न वाली शॉर्ट स्कर्ट, शॉर्ट जैकेट और ट्रांसपेरेंट ब्लैक टॉप के अंदर ब्लैक ब्रालेट में बेहद हॉट पोज़ देती दिखाई दे रहीं हैं। नोरा ने अपने इस लुक को सेम पैटर्न वाले हाई-बूट्स के साथ कम्प्लीट किया और महफिल को लूट लिया। इन तस्वीरों में नोरा फतेही ने गले में गोल्डन चेन, ग्लॉसी मेकअप और हाई पोनीटेल के साथ कैमरे के सामने कमाल के पोज़ दिए।

nora fatehi,nora fatehi transparent black dress,nora fatehi photos,nora fatehi viral photos,enterainment

नोरा फतेही के इस लुक को उनके हजारों फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं जो, YASSSS QUEEN! 🔥🔥, ब्यूटीफुल, Crush🔥 , So pretty🔥🔥🔥🔥🔥, WOW, Nice lovely 🎵 😍 😘 mashallah, GORGEOUS 🤎 जैसे ढेरों कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।


वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही जल्द ही फिल्म 'थैंक गॉड' में नजर आने वाली है, इसके अलावा उनके पास कई दूसरे प्रोजेक्ट्स भी हैं।

ये भी पढ़े :

# BO पर ढेर हुई अक्षय कुमार की फिल्म Samrat Prithviraj, शो हुए कैं‍सि‍ल, 5 दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार

# सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- रोका, मेहंदी सब फिक्स...

# UP-UK और MP के बाद अब गुजरात में भी टैक्स फ्री हुई Akshay Kumar की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', कुल कारोबार 48.80 करोड़ रुपये

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com