300 करोड़ के बजट में बनी 3 जून को रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) की कमाई में हर गुजरते दिन के साथ गिरावट देखने को मिल रही है। रिलीज के 5 दिनों के बाद भी अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने में फेल हो गई है। फिल्म ने 5वें दिन, 7 जून को सिर्फ 4.40 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। इसी के साथ फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 48.80 करोड़ रुपये हुआ है। यानी फिल्म 5 दिनों में 50 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है।
अक्षय की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल होता देखकर फैंस की उम्मीदें टूट गई हैं। ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म के ज्यादातर शोज खाली ही जा रहे हैं। ऐसे में फिल्म की स्क्रीनिंग को भी कम किया जा रहा है।
बता दे, फिल्म ने पहले दिन 10.70 करोड़ रूपये से बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी। जिसके बाद दूसरे दिन 12.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 16 करोड़ की शानदार कमाई की लेकिन चौथे और अब पांचवें दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट वाकई में एक झटका है।