वो आज भी बॉलीवुड के बादशाह और मैं उनके सामने झंडू बाम..., शाहरुख खान की 'पठान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख बोले KRK

By: Pinki Sat, 28 Jan 2023 2:38:06

वो आज भी बॉलीवुड के बादशाह और मैं उनके सामने झंडू बाम..., शाहरुख खान की 'पठान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख बोले KRK

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर जादू बिखेरा हुआ है। चार सालों के बाद किंग खान ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान ने रॉ एजेंट का रोल निभाया है। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने काम किया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले ये बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में और गर्दा उड़ा सकती है। बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने ‘पठान’ की जमकर तारीफ की है। 'पठान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने के बाद केआरके ने ऐलान कर दिया है कि इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 500 से 600 करोड़ होगा।

इसी के साथ एक दावा जो केआरके ने किया वो ये है कि उन्होंने शाहरुख खान को अपनी फिल्म का नाम बदलने के लिए कहा था। केआरके ने ट्वीट कर इस बारे में बताया है। वो लिखते हैं, 'मैं शाहरुख खान को मना रहा था और उनसे दरख्वास्त कर रहा था कि अपनी फिल्म पठान का नाम बदल लें। लेकिन उन्हें यकीन था कि ये नाम परफेक्ट है। और आखिरकार उन्होंने साबित कर दिया है कि वो आज भी बॉलीवुड के बादशाह हैं और मैं उनके सामने 'झंडू बाम' हूं।'

पठान की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। इस फिल्म ने तीन दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने तीन दिनों के अंदर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

ये भी पढ़े :

# 'पठान' की बंपर सफलता के बीच कंगना रनौत की बॉलीवुड वालों को सरेआम धमकी, बोलीं- 'अगर मैंने फिर ये शब्द सुना तो....'

# दुनियाभर में 'पठान' का जलवा अभी भी कायम, 3 दिन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ के पार

# '10 साल में चली एक फिल्म...', कंगना रनौत ने शाहरुख खान पर कसा तंज

# Pathaan Box Office Collection Day 3: 3सरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी पठान, नहीं तोड़ पाई इन फिल्मों का ये रिकॉर्ड

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi
|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com