डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर जादू बिखेरा हुआ है। चार सालों के बाद किंग खान ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। फिल्म 'पठान' में शाहरुख खान ने रॉ एजेंट का रोल निभाया है। फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने काम किया है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले ये बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में और गर्दा उड़ा सकती है। बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने ‘पठान’ की जमकर तारीफ की है। 'पठान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने के बाद केआरके ने ऐलान कर दिया है कि इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 500 से 600 करोड़ होगा।
Film #Pathaan is holding strongly today. So Day3 business can be ₹25-30Cr! And now lifetime business can be Rs.500 to 600. Means this film can become all time biggest blockbusters in the history of Bollywood. Congrats Bhai Jaan @iamsrk!👏
— KRK (@kamaalrkhan) January 27, 2023
इसी के साथ एक दावा जो केआरके ने किया वो ये है कि उन्होंने शाहरुख खान को अपनी फिल्म का नाम बदलने के लिए कहा था। केआरके ने ट्वीट कर इस बारे में बताया है। वो लिखते हैं, 'मैं शाहरुख खान को मना रहा था और उनसे दरख्वास्त कर रहा था कि अपनी फिल्म पठान का नाम बदल लें। लेकिन उन्हें यकीन था कि ये नाम परफेक्ट है। और आखिरकार उन्होंने साबित कर दिया है कि वो आज भी बॉलीवुड के बादशाह हैं और मैं उनके सामने 'झंडू बाम' हूं।'
पठान की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने देश-विदेश के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। इस फिल्म ने तीन दिनों के अंदर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने तीन दिनों के अंदर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।