कटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की फिल्म फोन भूत (Phone Bhoot) का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन कुछ खास नहीं रहा। गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार फोन भूत ने पहले दिन 1.75-2.25 करोड़ रुपये के बीच में कारोबार किया है। हालांकि यह 'फोन भूत' के पहले दिन की कमाई का केवल अर्ली एस्टीमेट है, अभी कलेक्शन के फाइनल आंकड़े आना बाकी है। लेकिन अर्ली एस्टीमेट के आंकड़ों को देखकर 'फोन भूत' के मेकर्स को बड़ा झटका लग सकता है।
बता दें कि कटरीना कैफ की 'फोन भूत' को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए जाह्नवी कपूर और सनी कौशल की 'मिली' और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की फिल्म 'डबल एक्सएल (Double XL)' भी रिलीज हुई है। कहा जा रहा है कि इन दोनों फिल्मों के साथ क्लैश होने के कारण कटरीना की 'फोन भूत' का कलेक्शन प्रभावित हुआ है।
बता दे, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के अलावा एक्टर जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में जैकी नेगेटिव किरदार में हैं। इस फिल्म में कटरीना कैफ 'भूतनी' का रोल प्ले कर रही है।