'लाल सिंह चड्ढा' ने कमाई के मामले में गंगूबाई काठियावाड़ी, भूल भुलैया 2 समेत इन फिल्मों को पछाड़ा, देखें क्या कहते हैं आंकड़े?

By: Pinki Wed, 24 Aug 2022 09:09:00

'लाल सिंह चड्ढा' ने कमाई के मामले में  गंगूबाई काठियावाड़ी, भूल भुलैया 2 समेत इन फिल्मों को पछाड़ा, देखें क्या कहते हैं आंकड़े?

आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर रही है लेकिन फिल्म ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, ‘लाल सिंह चड्ढा’ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘भूल भुलैया 2’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

‘लाल सिंह चड्ढा’ ने रिलीज के एक हफ्ते में 7.5 मिलियन डॉलर यानि 59 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (7.47 मिलियन डॉलर), ‘भूल भुलैया 2’ (5.88 मिलियन डॉलर) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (5.7 मिलियन डॉलर) को पीछे छोड़ दिया है। ये तीनों ही फिल्में भारत में सुपरहिट हुई थीं। हालांकि, तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर 20 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।

‘लाल सिंह चड्ढा’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म को बनाने में कथित तौर पर 180 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। ‘लाल सिंह चड्ढा’ की वर्ल्डवाइड ग्रॉस अब 126 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म की अभी और कमाई हो सकती है, बशर्ते यह चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती है। लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि उन्हें चीन में रिलीज का मौका मिलता है या नहीं।

चीन में आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘दंगल’ की धमाकेदार कमाई की थी। इसके बाद से आमिर की पॉपुलैरिटी चीन में काफी बढ़ गई है। हालांकि 2018 में आई उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ चीन में भी फ्लॉप साबित हुई थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com