OTT पर रिलीज हुईं अजय देवगन की 'थैंक गॉड', इस प्लेटफॉर्म पर अब घर बैठे उठाए फिल्म का आनंद

By: Pinki Wed, 21 Dec 2022 11:01:09

 OTT पर रिलीज हुईं अजय देवगन की 'थैंक गॉड', इस प्लेटफॉर्म पर अब घर बैठे उठाए फिल्म का आनंद

अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो अब ये फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर दस्तक दे चुकी है।ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर फिल्म 'थैंक गॉड' की रिलीज की जानकारी दी है। 20 दिसंबर से अजय देवगन की 'थैंक गॉड' की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो पर की जा चुकी है।

अगर आपके पास अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन है तो आप घर बैठे फ्री में इस फिल्म का आसानी से मजा ले सकते हैं। दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि कई बार ऐसा होता की प्राइम वीडियो पर फिल्मों को रेंट पर रखने की सर्विस देखी गई है। जिसमें मेबंरशिप होने के बावजूद आपको फिल्म देखने के लिए एक्ट्रा खर्चा करना पड़ता है। हालाकि, 'थैंक गॉड' (Thank God) के मामले में ऐसा नहीं है। आप अपने सब्सक्रिप्शन प्लान से ही घर बैठे अब इस फिल्म का मजा उठा सकते हैं।

आपको बता दे, थैंक गॉड उम्मीद के मुताबिक दर्शकों के ऊपर पर अपनी छाप नहीं छोड़ सकी थी। या फिर ऐसा मान लीजिए की दिवाली पर सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'राम सेतु' के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश की वजह से अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी।

ये भी पढ़े :

# 'शाहरुख खान की चमड़ी उधेड़ कर जिंदा जला दूंगा, भगवा का अपमान बर्दाश्त नहीं', पठान विवाद पर संत परमहंस ने दी धमकी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com