Bholaa Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ही कम हुआ अजय-तब्बू स्टारर फिल्म 'भोला' का जलवा, कमाई में आई गिरावट

By: Pinki Sat, 01 Apr 2023 09:50:19

Bholaa Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन ही कम हुआ अजय-तब्बू स्टारर फिल्म 'भोला' का जलवा, कमाई में आई गिरावट

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने एक्टिंग तो की ही है, साथ ही डायरेक्टर का भी काम किया है। उनकी यह फिल्म तमिल की ब्लॉकबस्टर मूवी 'कैथी' का हिंदी रीमेक है। फिल्म ने समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जिसका असर फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को मिला। फिल्म ने पहले दिन 11.20 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। हालाकि, फिल्म के दूसरे दिन की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। पहले दिन के मुकबले दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 35 से 40 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू की 'भोला' (Bholaa) ने दूसरे दिन महज 6.5 करोड़ रुपये ही कमाए हैं, जो कि पहले दिन के मुकाबले काफी कम हैं। हालांकि माना जा रहा है कि वीकेंड पर मूवी अच्छी खासी कमाई कर सकती है। ऐसे में दो दिन में भोला ने 17.70 करोड़ रुपये कमा लिये हैं।

बता दें कि 'भोला' (Bholaa) में भारी मात्रा में वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ है, जिससे इसकी कुल लागत 100 करोड़ रुपये पहुंच गई है। ऐसे में हिट लिस्ट में शामिल होने के लिए 'भोला' को लंबा सफर तय करना पड़ सकता है। 'भोला' को लेकर यह भी कयास लग रहे हैं कि वीकेंड पर मूवी डबल डिजिट में कमाई करेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com