शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान (Pathaan)' को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है।'बेशर्म रंग' सॉन्ग में जो दीपिका पादुकोण ने ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनी है, सारा विवाद उसी पर हो रहा है। फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म 'पठान' की रिलीज पोस्टपोन होगी। लेकिन शाहरुख खान ने इसपर ब्रेक लगाए और #AskSRK कर फैन्स के सवालों पर विराम लगाया।दरअसल, कुछ देर पहले शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन किया, जिसमें उन्होंने फैन्स और ट्रोल्स को जवाब दिया।
Beta badhon se aise baat nahi karte!! https://t.co/G5xPYBdUCK
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 4, 2023
#AskSRK सेशन में शाहरुख खान ने साफ तौर पर तो नहीं, लेकिन यह जरूर जाहिर कर दिया है कि 'पठान' 25 जनवरी को ही रिलीज होगी। साथ ही इसका ट्रेलर भी छह दिन बाद यानी 10 जनवरी को दर्शकों के सामने होगा। #AskSRK में एक यूजर ने लिखा कि 'पठान तो रिलीज से पहले ही मुसीबत बनी हुई है। शाहरुख सर, आप रिटायरमेंट ले लो।' इसपर शाहरुख ने विटी (मजेदार) जवाब देते हुए कहा- 'बेटा, बड़ों से ऐसे बात नहीं करते'।