AIASL : भर्ती अभियान से इन 3 एयरपोर्ट पर होगी 1652 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां
By: Rajesh Mathur Sat, 19 Oct 2024 6:24:33
एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) में बंपर भर्तियां निकली हैं। AIASL ने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव और अन्य पदों पर वेकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर से चल रही है। उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, जो 25 और 26 अक्टूबर को होंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स भर्ती नोटिफिकेशन AIASL की ऑफिशियल वेबसाइट aiasl.in पर चेक कर सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में मुंबई, अहमदाबाद और डाबोलिम (गोवा) लोकेशन के लिए 1652 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी। मुंबई एयरपोर्ट पर 1067, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 156 और डाबोलिम एयरपोर्ट पर 429 पद भरे जाएंगे। तीनों हवाई अड्डों के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।
ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन पर्सनल/वर्चुअल इंटरव्यू के जरिए किए जाएंगे। सीनियर रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव/रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव/यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर पदों के लिए ट्रेड टेस्ट लिया जाएगा। इसमें ट्रेड नॉलेज और ड्राइविंग (एचएमवी) ड्राइविंग टेस्ट भी शामिल है। इस टेस्ट में सफल उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
मिलेगा इतना वेतन
सभी पदों के लिए सैलरी अलग-अलग निर्धारित की गई है। अलग-अलग पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को 18840 रुपए से लेकर 60000 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
विज्ञापन में उल्लिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ निर्दिष्ट तिथि और समय पर व्यक्तिगत रूप से, स्थल पर जाना होगा। साथ ही विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र और प्रशंसापत्र/प्रमाणपत्रों की प्रतियां (इस विज्ञापन के साथ संलग्न आवेदन प्रारूप के अनुसार) और 500 रुपए का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क "AI AIRPORT SERVICES LIMITED" के पक्ष में मुंबई में देय डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना होगा।
ये भी पढ़े :
# APPSC : इन 140 पदों को भरने के लिए आमंत्रित किए आवेदन, जानें भर्ती को लेकर ये खास बातें
# नमकीन जवे : नाश्ते के लिए टेस्टी और हेल्दी डिश के रूप में है शानदार ऑप्शन, तो देर किस बात की #Recipe